नीता अंबानी की वो 7 हैबिट्स जो हर लेडी को करोड़पति बना सकती हैं
Nita Ambani Inspiration: नीता अंबानी..सिर्फ देश के रिचेस्ट पर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नहीं हैं, बल्कि खुद की पहचान रखने वाली बिजनेसवुमन, सोशल चेंजमेकर और रोल मॉडल हैं। उनकी 7 पावरफुल हैबिट्स किसी लेडी को करोड़पति बना सकते हैं। आइए जानते हैं वो आदतें

1. हर दिन की शुरुआत 'सेल्फ से'
नीता अंबानी सुबह का पहला घंटा खुद को देती हैं, वो योग, डांस या वॉक करती हैं। इससे लर्निंग मिलती है कि आप खुद की हेल्थ, माइंड और मूड को तैयार किए बिना आप दूसरों को कुछ दे नहीं सकतीं।
2. हर काम में 100% फोकस
चाहे IPL हो, स्कूल मैनेजमेंट हो या घर-फैमिली नीता हर काम में डिटेलिंग तक जाती हैं। इससे सीख मिलती है कि मल्टीटास्किंग से ज्यादा जरूरी है, सिंगल टास्क पर अपना 100% देना।
3. पैसों की वैल्यू समझना
नीता खुद बजटिंग और चैरिटी मैनेजमेंट देखती हैं। उनके लिए पैसा सिर्फ शो-ऑफ नहीं, स्मार्ट टूल है। इससे लर्निंग मिलती है कि जितना कमा रहे हैं, उससे ज्यादा समझदारी से खर्च करें।
4. टाइम गोल्ड से भी कीमती
नीता अंबानी का हर मिनट प्लान होता है। चाहे घर हो या मीटिंग, टाइम टेबल हमेशा फिक्स रहता है। इससे सीख मिलती है कि अमीर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज है, टाइम की रिस्पेक्ट।
5. रिलेशनशिप में इनवेस्टमेंट
नीता फैमिली और स्टाफ के साथ इमोशनल बॉन्डिंग में यकीन रखती हैं। इससे लर्निंग मिलती है कि अकेले कोई बड़ा नहीं बनता है, टीम और रिश्तों को साथ लेकर चलना चाहिए।
6. हमेशा कुछ नया सीखना
नीता अंबानी इस मुकाम पर होकर भी नए बिजनेस ट्रेंड्स, कल्चर और टेक्नोलॉजी में काफी इंट्रेस्ट रखती हैं। जिससे लर्निंग मिलती है कि उम्र चाहे जो हो, लर्निंग रुकी तो ग्रोथ भी रुक जाती है।
7. कभी हार ना मानना
नीता अंबानी एक स्कूल टीचर थीं, लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, लेकिन उन्होंने IPL टीम चलाकर इतिहास बना दिया। इससे लर्निंग मिलती है कि लोग क्या कहते हैं, उसे इग्नोर कर खुद पर भरोसा रखें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

