अंदर से ऐसा दिखता है नीता-मुकेश अंबानी का NAMCC, 8 PHOTOS में देखें भव्यता
- FB
- TW
- Linkdin
यह कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीचोबीच स्थित है। इसमें 2 हजार सीटों वाला एक ग्रैंड थिएटर भी मौजूद है।
इसके अलावा इस सेंटर में 250 सीटों वाला भव्य स्टूडियो और 125 सीटों से सुसज्जित ट्यूब भी मौजूद है। यहां आराम से बैठकर कला-संस्कृति से जुड़ी चीजों का आनंद लिया जा सकता है।
NMACC में 4 मंजिला आर्ट हाउस भी बनाया गया है। इसका इंटीरियर इतना शानदार है कि मन करता है बस निहारते ही रहें।
ये भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कल्चरल सेंटर्स में से एक है। NMACC की खूबसूरती देखते ही बनती है। बाहर से ये जितना सुंदर दिखता है, भीतर से इसकी भव्यता और भी लाजवाब है।
NMACC भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के साथ ही आर्ट एंड क्रॉफ्ट के क्षेत्र में पूरी दुनिया को भारत के साथ कनेक्ट करने का काम करेगा।
NMACC में द ग्रेट इंडियन म्यूजिकलः सिविलाइजेशन टू नेशन नाम से एक म्यूजिक सेंटर, इंडिया इन फैशन पोशाक कला प्रदर्शनी और एक विजुअल आर्ट शो संगम कन्फूजन भी है।
NMACC 'स्टेट ऑफ द आर्ट' सेंटर भारत का गर्व है। इसमें भव्य बालकनी और सिटिंग एरिया के साथ एडिशनल फ्लोर इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
NMACC के शुभारंभ पर नीता अंबानी ने कहा- इस कल्चरल सेंटर को जिंदगी में लाना एक पवित्र यात्रा रही है। हम ऐसी जगह बनाना चाहते थे, जहां भारत की सबसे बेहतरीन चीजों को एक साथ दुनिया के सामने लाया जा सके। आज हम इसका स्वागत कर रहे हैं।
ये भी देखें :
PHOTOS: अंबानी की छोटी बहू ब्लैक साड़ी में लगी बला की खूबसूरत, श्लोका को Kiss करते दिखे आकाश