सार

पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) का शेयर ने मंगलवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। 

NTPC Market Cap: बिजली उत्पादन करने वाली पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। NTPC इस मुकाम पर पहुंचने वाली देश की तीसरी सरकारी कंपनी बन गई है। बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक एनटीपीसी के शेयर में करीब 90% का उछाल आ चुका है।

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा NTPC का शेयर

मंगलवार 19 दिसंबर को एनटीपीसी का शेयर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 312.50 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया। इसी की बदौलत एनटीपीसी का मार्केट कैप 3,00,257 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में शेयर में कुछ गिरावट आई और ये 309.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

इस साल करीब 86% तक बढ़ा NTPC का स्टॉक

NTPC का स्टॉक 2023 में करीब 86 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। 2022 के आखिर में एनटीपीसी का शेयर 166.45 रुपये पर था। हालांकि, 2023 में घरेलू और विदेशी निवेशकों ने इसमें जमकर पैसा लगाया और अब ये स्टॉक 300 रुपए से भी ज्यादा का हो चुका है। एनटीपीसी का स्टॉक पिछले एक महीने में 23 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने में इसमें 67 प्रतिशत की तेजी आई है।

जानें कब आया था NTPC का IPO?

NTPC का आईपीओ 2004 में आया था। उस वक्त कंपनी ने 62 रुपये के इश्यू प्राइस पर 4,000 रुपये जुटाये थे। शुरुआत के कई साल तक इस शेयर में कोई ज्यादा हलचल नहीं देखी गई, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने अच्छा परफॉर्म किया है। यही वजह है कि शेयर की कीमत 300 रुपए के पार और कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

मार्केट कैप के आधार पर देश की टॉप-5 सरकारी कंपनियां

कंपनीमार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए में)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)5.85 
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)5.02
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)3.00 
ऑयल एंड नेचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)2.52
कोल इंडिया लिमिटेड2.26 

ये भी देखें : 

IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया स्टार परफॉर्मर, PM मोदी के नेतृत्व ने देश को नए भारत में बदला