सार

ओला कैब्स अब ओला कंज्यूमर के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने अपने सालाना कार्यक्रम 'संकल्प 2024' में यह घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने 'ओला कॉइन्स' नामक एक लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू करने की भी घोषणा की है।

बिजनेस डेस्क. अब ओला कैब को ओला कंज्यूमर के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने कंपनी के एनुअल कार्यक्रम संकल्प 2024 में इसका ऐलान किया है। कंपनी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में सालाना इवेंट संकल्प 2024 का आयोजन किया था। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ओला कैब्स मेरा पहला प्यार है और ओला कृत्रिम हमारा सबसे पहला प्रोडक्ट है। इसके अलावा भावेश ने कहा कि कंपनी की ओर से लॉयल्टी प्रोग्राम चलाया जाएगा, जिसका नाम ओला कॉइन्स होगा।

कंपनी के कार्यक्रम संकल्प में कई बड़े ऐलान

भावेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि हमारा भविष्य बनाना हमारा संकल्प है। इसे हम किसी और पर नहीं छोड़ सकते हैं। ओला की शुरुआत 14 साल पहले की गई थी। हमने देश की नंबर 1 राइड कंपनी, इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनाई है। अब हमारा लक्ष्य नंबर 1 AI कंपनी बनाने का है। उनका लक्ष्य अपने सपनों का भारत बनाना है। हम विकसित भारत 2047 के संकल्प में योगदान देना चाहते हैं।

कंपनी की ये है प्लानिंग

ओला ने अपने कार्यक्रम संकल्प में रोड मैप के बारे में बताया है। कंपनी के फाउंडर ने बताया है कि वह भारत को ग्लोबल ईवी और न्यू एनर्जी सेक्टर में नए प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे। इस मौके पर कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में रोडस्टर सीरीज लॉन्च की है। इसमें रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो शामिल है।

साल 2010 में शुरू हुआ था ओला

भावेश अग्रवाल ने साल 2010 में दिल्ली एनसीआर में ट्रिप प्लानिंग कंपनी के रूप में ओला ट्रिप डॉट कॉम शुरू किया था। इसके बाद जनवरी 2011 में कंपनी के फाउंडर ने ओला कैब्स की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें…

इन दो सेक्टर में काम से PM मोदी खुश, शेयर में आ सकती है तेजी, रखें नजर

Renewable Energy पर PM मोदी का संकल्प, जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स