मुंबई: मेक माई ट्रिप (Make my trip) के के co-founder और ग्रुप चीफ एग्जीक्यूटिव दीप कालरा ने अपना पद छोड़ दिया है। अब वह कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में काम करेंगे, मेक माई ट्रिप ने एक बयान में कहा की मेक माई ट्रिप के भारत प्रमुख राजेश मागो, समूह के सीईओ के रूप कंपनी संभालेंगे। गुरुग्राम स्थित ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल ऑपरेटर है। 2010 में यह कंपनी एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी बन गई और इसने नैस्डैक पर $ 70 मिलियन की कमाई की थी। लेकिन इस कंपनी की बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है-