बिजनेस डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 649 हो गए और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, ऐसे में सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल वक्त में हर कोई अपने हिसाब से सरकार की मदद कर रहा है, ऐसे में भारत के कई अरबपति भी मदद के लिए सामने आए हैं। इन बिजनेसमैन को भी कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है लेकिन इस संकट के समय वो अपना नुकसान भूल कर सिर्फ भारत की सरकार और लोगों की इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं।