3000 Cr की चोट! भारत के सिर्फ 1 फैसले से पाकिस्तान की हालत पस्त
Pahalgam Terror Attack Impact: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान पस्त हो गया है। सिर्फ एक फैसले ने ही उसकी कमर तोड़कर रख दी है। उसे 3,000 करोड़ की चोट लगेगी। यह फैसला बुधवार, 23 अप्रैल को मोदी सरकार ने लिया है।

पाकिस्तान पर भारत का एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद मोदी सरकार के एक एक्शन ने ही पाकिस्तान की हालत पस्त कर दी है। भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत, पाकिस्तान को सामानों का निर्यात भी बंद कर सकता है। जिसके पाकिस्तान को गहरी आर्थिक चोट लगेगी, क्योंकि 2024 में पड़ोसी देश के लिए भारत का एक्सपोर्ट 5 साल के हाई लेवल 1.21 बिलियन डॉलर पर पहुंचा था।
भारत से पाकिस्तान कौन-कौन से सामान भेजे जाते हैं
भारत से पाकिस्तान को रोजमर्रा में काम आने वाले कई खाने के सामान भेजे जाते हैं। इनमें फल और सब्जियां शामिल हैं। चीनी, आलू, प्याज, लहसून, दालें, चने, बासमती चावल, आम और केला जैसे फूड आइटम्स भेजे जाते हैं। इसके अलावा असम और दार्जिलिंग की चाय पत्तियां, अलग-अलग किस्म के मसाले जैसे मिर्च, हल्दी, जीरा भी पाकिस्तान जाते हैं। ऑर्गेनिक केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स और कन्फेक्शनरी भी भेजे जाते हैं।
भारत, पाकिस्तान से क्या खरीदता है
पाकिस्तान से जो चीजें भारत आती हैं, उनमें सेंधा नमक, सीमेंट, मुल्तानी मिट्टी, कपास, मेडिकल डिवाइस और लेदर शामिल हैं। इसके अलावा, लाहौरी कुर्ते, पेशावरी चप्पल भी आते हैं।
अटारी-वाघा बॉर्डर इतना क्यों जरूरी
अटारी भारत का पहला लैंड पोर्ट यानी भूमि बंदरगाह है, जो अमृतसर से सिर्फ 28 किमी दूर है। अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए ही भारत-पाकिस्तान में व्यापार होता है। यह 120 एकड़ में फैला है और नेशनल हाइवे-1 से जुड़ा है।
पाकिस्तान को कितना बड़ा झटका
अटारी-वाघा कॉरिडोर के जरिए 2017-18 और 2018-19 में करीब 4100-4300 करोड़ का कारोबार हुआ। 2019-20 में 2,772 करोड़ , 2020-21 में 2,639 करोड़, 2022-23 में 2,257.55 करोड़, 2023-24 में 3,886 करोड़ का कारोबार हुआ। ऐसे में इस रूट के बंद होने से पाकिस्तान को इतना बड़ी आर्थिक चोट लग सकती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

