सार
पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा है। इसी बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मोदीजी से पाकिस्तान को गोद लेने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में ये शख्स अपने देश के नेताओं को जीभर के कोसता हुआ दिख रहा है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) इन दिनों आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि खाने-पीने की चीजों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर निकल गए हैं। कहीं आटे-चावल की तो कहीं सब्जियों की लूट मची हुई है। इसी बीच, कश्मीरी शख्स इनाया भट ने एक वीडियो शेयर किया है, एक ब्लॉगर और बिजनेसमैन अपने ही मुल्क पाकिस्तान के लिए गुहार लगाता हुआ दिख रहा है। ये शख्स मोदीजी से गुहार लगाते हुए कह रहा है कि हमारे मुल्क को भी गोद ले लीजिए।
कश्मीर ऐसे मुल्क के साथ, जो पूरी दुनिया का बाप :
वीडियो में ये पाकिस्तानी ब्लॉगर कहता है- बख्श दो यार कश्मीरियों को। वो दुनिया के एक ऐसे मुल्क के साथ हैं, जो आने वाले वक्त में पूरी दुनिया पे हुकूमत करेंगे, बल्कि कर रहे हैं। कश्मीर ऐसे मुल्क के साथ है, जो आने वाले समय में दुनिया का बाप बनने वाला है। अमेरिका को लीड कर रहा है, यूके को लीड कर रहा है। पूरी दुनिया को लीड कर रहा है। वो कौम, जो ऐसी चीजों में बिजी है इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), कारोबार, प्रोडक्टिव। और हमारी कौम गुलामी में और बिरयानी में बिजी है।
मैं चाहता हूं कि मोदीजी हमें भी गोद ले लें :
पाकिस्तानी ब्लॉगर ने वीडियो में अपने ही मुल्क का मजाक उड़ाते हुए कहा- हमारी कौम ये सोचने में लगी है कि बिरयानी का टेस्ट कैसे बढ़ाया जाए। चपली कबाब का टेस्ट कैसे बढ़ाया जाए। हमारी कौम बस इसी में दिमाग लगा रही है और वो सोना पैदा कर रहे हैं। मैं तो चाहता हूं कि मोदीजी हमें भी गोद ले लें।
भारत के साथ होने के बहुत फायदे :
ब्लॉगर ने आगे कहा- भारत के साथ होके फायदा क्या है? इंडिया के साथ उनका पासपोर्ट देखो, उनकी इकोनॉमी देखो, उनके लोगों का एक अलग ही लेवल है। वहीं हमारे लोग- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। न बनो पाकिस्तान, क्योंकि अगले जन्म में किसी को लीज पर देना है तुमको पाकिस्तान।
हमारे भिखारी हुक्मरान सिर्फ चापलूसी करते हैं :
पाकिस्तानी हुक्मरान, पाकिस्तानी अवाम और मुल्क गरीब। और गरीब दोस्ती हमेशा अमीर से क्यों करता है, ताकि कल इसकी मां बीमार हो जाए तो गाड़ी की चाबी दो, बाइक की चाबी दो, हमेशा कुछ मांग सकें। हमारे भिखारी हुक्मरान ट्वीट पर शेखों को मस्का-चस्का लगाते और चापलूसी करते हैं, ताकि हम आगे चलकर उनसे खूब भीख मांग सकें।
पाकिस्तान पूरी तरह कंगाली की कगार पर :
बता दें कि पाकिस्तान में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि उसके पास विदेशी मुद्रा भंडार के नाम पर सिर्फ 4.59 अरब डॉलर बचे हैं। खाने-पीने की चीजों की लूट मची हुई है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के खानगढ़ इलाके में मुफ्त आटे के चक्कर में लोगों की भीड़ ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भीड़ और भगदड़ से पाकिस्तान के कई इलाकों से इस तरह की खबरें आए दिन आती हैं।
ये भी देखें :
दाने-दाने को तरस रहे पाकिस्तान को एक और झटका, अब वर्ल्ड बैंक ने किया ये काम