सार
संकट से उबरने का प्रयास कर रही पेटीएम अब इंश्योरेंस सेक्टर के जरिए अपनी नैया पार लगाने का प्रयास कर रही है। पेटीएम इंश्योरेंस जनरल के जरिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पेटीएम बीमा वितरण पर फोकस बढ़ाएगी।
बिजनेस डेस्क। पेटीएम ने अब संकट से उबरने के लिए इंश्योरेंस के क्षेत्र में नया कदम बढ़ाया है। पेटीएम अब बीमा वितरण पर अपना फोकस बढ़ाएगा। पेटीएम ने सामान्य इंश्योरेंस लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाली यूनिट में इनवेस्ट 950 करोड़ रुपये का अमाउंट फिक्स किया था। कंपनी जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, दुकान और गैजेट जैसे छोटे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करेगी।
पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंट वापस लिया
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बताया कि वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के साथ अपना सामान्य बीमा लाइसेंस का आवेदन वापस ले लिया है। कंपनी की ओर से अपना सामान्य इंश्योरेंस वापस लेने के साथ ही अन्य छोटे गैजेट इंश्योरेंस पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
वन 97 कम्युनिकेशंस की प्रेस मीट में बताया गया कि एक लीडिंग फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म के रूप में हम अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (पीआईबीपीएल) की ओर से बनाए के इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशंन पोर्टफोलिया पर डबल फोकस करने की तैयारी में है। पीजीआईएल का कहना है कि 24 मई 2024 को सामान्य बीमा उत्पादों के निर्माता होने के लिए आईआरडीएआई के साथ 'जनरल इंश्योरेंस कंपनी' के रूप में पंजीकरण के लिए अप्लाई वापस लेने की मंजूरी दे दी है।