सार

कंपनी ने कहा कि इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा लेकिन चावला के किसी संभावित उत्तराधिकारी पर प्रकाश नहीं डाला गया।

 

Paytm payment bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर चावला ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब अगले 26 जून तक नोटिस पीरियड पर रहेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी उनका उत्तराधिकारी एनाउंस नहीं किया है।

क्या है सुरिंदर चावला के पद छोड़ने की वजह?

पेटीएम के भारत चैप्टर ने बताया कि सुरिंदर चावला ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि चावला की जगह बैंकिंग यूनिट का सीईओ कौन होगा?

दरअसल, पेटीएम के टॉप बॉस विजय शेखर शर्मा के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के बाद यह कंपनी अपने बोर्ड के ओवरहाल से जूझ रहा है। डिजिटल पेमेंट फर्म की बैंकिंग यूनिट पर आरबीआई का प्रेशर लगातार बना हुआ है।

Paytm थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप

पेटीएम थर्ड पार्टी यूपीआई एप बन गया है। एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप के लिए हरी झंडी दे दी। चार बैंक, पेटीएम के पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर होंगे जोकि पेमेंट सर्विस को उपलब्ध कराने में इसकी मदद करेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (IOCL) को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में यूपीआई सर्विस देने के लिए मल्टी बैंक मॉडल के लिए सहमति दे दी है। पेटीएम के पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर के रूप में चार बैंक (PSP Bank) अधिकृत किए गए हैं। पेटीएम के पीएसपी बैंक- एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक होंगे। दरअसल, पेटीएम की यूपीआई को जारी रखने के लिए एनपीसीआई ने यह फैसला लिया है। पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड की बैंकिंग सेवाएं 15 मार्च के बाद सीज हो जाएंगे। इसलिए अब चार बैंकों को पेटीएम यूपीआई की सर्विस के लिए जोड़ा गया है। इन चारों बैंकों के पार्टनरशिप में पेटीएम यूपीआई जारी रहेगा। चारों बैंक पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:

अमिताभ बच्चन के बगल में चाहिए फ्लैट? जानिए उस पॉश इलाके में 1 BHK की कीमत