सार

एक पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को 15,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 4 रुपए का शेयर अब बढ़कर 700 रुपए के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों के 1 लाख रुपए बढ़कर 1.5 करोड़ से ज्यादा बन गए हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत पांच साल पहले सिर्फ 5 या 10 रुपए थी लेकिन आज मल्टीबैगर बन चुके हैं। इन शेयरों (Shares) ने कम समय में ही निवेशकों को करोड़ों रुपए कमाकर दिए हैं। इन पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है। ऐसा ही एक शेयर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का है, जिसने सिर्फ पांच साल के अंदर ही निवेशकों के एक लाख 1.5 करोड़ रुपए में बदल दिए हैं। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

5 रुपए के शेयर का कमाल

हम बात कर रहे हैं प्रवेग लिमिटेड के शेयर (Praveg Ltd Share) का, जिसने पांच साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ये वही कंपनी है, जिसने राम मंदिर उद्घाटन के दौरान अयोध्या में टेंट सिटी बनाने का काम किया था। 5 साल पहले इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को 15,603% का धमाकेदार रिटर्न मिला है।

इस साल शेयर का परफॉर्मेंस

इस साल 2024 में प्रवेग लिमिटेड के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में शेयर में करीब 16% की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि Year to Date में करीब 8% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में इसका रिटर्न कुछ खास नहीं रहा है।

प्रवेग शेयर की कीमत

प्रवेग लिमिटेड के एक शेयर की कीमत (Praveg Share Price) सोमवार, 9 दिसंबर 2024 की सुबह 10.30 बजे तक 1.75% की तेजी के साथ 739.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 5 साल पहले 6 दिसंबर, 2019 को इस शेयर का भाव सिर्फ 4.63 रुपए यानी करीब 4 रुपए थी। मतलब अगर किसी निवेशक ने तब इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गए होते। पिछले तीन सालों में इस शेयर की कीमत 139 रुपए से बढ़कर 730 रुपए पहुंच गई है।

प्रवेग लिमिटेड कैसी कंपनी है

साल 2005 में बनी प्रवेग लिमिटेड का मार्केट कैप (Praveg Ltd Market Cap) 1,800 करोड़ रुपए है। सितंबर 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा 45.97% था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 23.69 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.43 करोड़ रुपए रहा।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें

100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा

 

शेयर, जिसने 1 झपकी में डबल किया पैसा, तारीफ करते नहीं थक रहे निवेशक