सार
सिर्फ 65 पैसे के पेनी स्टॉक ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर में पैसे लगाने वालों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। 1 फरवरी को भी शेयर में तेजी देखी गई।
बिजनेस डेस्क : बजट (Budget 2025) के बाद शेयर बाजार (Share Market) का मूड बिगड़ा-बिगड़ा नजर आया। इस दौरान कई स्टॉक्स बिखर गए लेकिन कुछ में जबरदस्त तेजी नजर आई। इनमें एक स्टॉक देश में ब्रांडेड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाला रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Rama Steel Tubes Ltd) का भी रहा। शनिवार, 1 फरवरी को इस शेयर ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 65 पैसे हुआ करती थी। आइए जानते हैं इसका अब तक का रिटर्न...
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला पेनी स्टॉक
रामा स्टील ट्यूब्स शेयर (Rama Steel Tubes Share Price) 1 फरवरी को 1.18% की तेजी के साथ 11.99 रुपए पर बंद हुआ। पिछले तीनसाल में इसकी प्राइस 4.52 रुपए से बढ़कर 12.35 रुपए तक भी पहुंच चुकी है। इस दौरान निवेशकों को 160% का रिटर्न मिला है। पांच साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 65 पैसे थी। तब से लेकर अब तक शेयर 1,800% का शानदार रिटर्न दे चुका है।
कितनी मजबूत है कंपनी
Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक, रामा स्टील ट्यूब्स में रिटेल स्टॉक होल्डर्स की संख्या दिसंबर 2023 में 72,757 थी, जो दिसंबर 2024 में 8,45,598 पहुंच गई। इस हिसाब से रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 40% तक है। Q3FY25 में कंपनी का सेल्स वॉल्यूम 51,669.01 टन पहुंच गई है, जो Q2FY25 के 50,921.67 टन थी। 9MFY25 के लिए कंपनी का सेल्स वॉल्यूम 1,39,956.23 टन दर्ज किया गया था, जो पिछले साल इसी दौरान 1,31,137.81 टन था।
Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का फ्यूचर प्लान
रामा स्टील ट्यूब्स स्टील ट्यूब, पाइप और गैल्वेनाइज्ड आयरन पाइप बनाती और बेचती है। घरेलू बाजार के अलावा 16 देशों में कंपनी का कारोबार है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की कुल क्षमता 294,000 मीट्रिक टन थी। FY24 में Onix Renewable के साथ कंपनी ने पार्टनशिप की। इसमें सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगल-एक्सिस और फ्यूचर के डुअल-एक्सिस ट्रैकर्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर दिए। सोलर एनर्जी बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अब सोलर सेक्टर पर ज्यादा फोकस कर रही है। मुंबई के खोपोली प्लांट में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन को अपग्रेड भी कर रही है। इसके अलावा Rama Defence Private Ltd के साथ डिफेंस सेक्टर में भी एंट्री कर चुकी है।
Rama Steel Tubes Ltd के बड़े कस्टमर्स
सेल (SAIL), गेल (GAIL), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एयरटेल (Airtel), BSNL, गुजरात गैस लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, UP & Uttarakhand Peyjal Nigam, L&T, DLF, Tata, Adani, Ashok Leyland जैसी कई बड़ी कंपनियां रामा स्टील ट्यूब्स की प्रमुख कस्टमर्स हैं।
इसे भी पढ़ें
होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह
बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट