सार
त्योहारी सीजन आते ही लोगों में सोने-चांदी से लेकर गाड़ी-बंगला तक हर चीज खरीदने की होड़ लग जाती है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि 2 करोड़ रुपए का घर खरीदने के लिए लोगों को 8 घंटे लाइन में इंतजार करना पड़ा।
Propery Rate in Pune: त्योहारी सीजन आते ही लोगों में सोने-चांदी से लेकर गाड़ी-बंगला तक हर चीज खरीदने की होड़ लग जाती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि 2 करोड़ रुपए का घर खरीदने के लिए लोगों को 8 घंटे तक लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ा। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि करोड़ों का फ्लैट खरीदने के लिए लोग कई घंटों तक लंबी लाइन में लगे रहे।
पुणे शहर के वकाड इलाके का वीडियो
दरअसल, अपडेट चेजर नाम के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि ये लंबी लाइन महाराष्ट्र के पुणे शहर में घर खरीदने की है। ये घर भी कोई छोटी-मोटी कीमत का नहीं बल्कि 2 करोड़ का है। पुणे शहर के वकाड इलाके में लोगों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। लोग 8 घंटे तक अपना नंबर आने के लिए कतार में खड़े रहे। ये किसी सरकारी स्कीम का फायदा बांटने की लाइन नहीं, बल्कि घर खरीदने के लिए है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कितना सही है।
महराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे प्रॉपर्टी के दाम
बता दें कि पुणे में प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां के पिंपरी चिंचवाड के बाद अब वकाड एरिया में भी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई के बाद पुणे, नागपुर और नासिक जैसे शहरों में प्रॉपर्टी के दाम बहुत तेजी से बढ़े हैं। वहां रियल एस्टेट सेक्टर में साल-दर-साल 37.4 प्रतिशत की ग्रोथ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ मुंबई में ही 15 से 23 अक्टूबर के बीच 4594 प्रॉपर्टीज के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
ये भी देखें :