सार
मिडिल क्लास फैमिली बचत के लिए 50-30-20 का फॉर्मूला अपना सकती है। इससे पता चलता है कि कैसे अपनी इनकम को खर्च और निवेश कर सकते हैं। इस फॉर्मूले से भविष्य के लिए बड़ा फंड बनाया जा सकता है।
बिजनेस डेस्क : मिडिल क्लास फैमिली कुछ भी खर्च करने से पहले बचत की सोचती है। बच्चों की पढ़ाई हो या शादी का खर्च, हर प्लान पहले से ही लेकर चलती है। छोटी-छोटी बचत और निवेश उन्हें बड़ा रिटर्न भी देती है। हालांकि, कुछ लोग लाख कोशिशों के बावजूद पैसा नहीं बचा पाते हैं। कमाई और खर्च में बड़ा अंतर होने से उनके लिए सेविंग्स (Savings) पॉसिबल नहीं हो पाती है। ऐसे में एक फॉर्मूला उनकी मदद कर सकता है। इसे सही तरह समझकर अगर फॉलो किया जाए तो एक समय बाद बड़ा फंड तैयार हो सकता है। यह बिल्कुल मैजिक की तरह काम करता है और बचत-निवेश को साथ-साथ लेकर चलता है। तो चलिए जानते हैं क्या है बचत का सबसे गजब का फॉर्मूला...
क्या है बचत का फॉर्मूला
अपनी इनकम का कितना खर्च करना है और कितना बचाना है, इसलिए लिए 50-30-20 का फाइनेंशियल फॉर्मूला सबसे हिट माना जाता है। अगर इसे समझकर लाइफ में अप्लाई किया जाए तो भविष्य शानदार हो सकता है। यह फॉर्मूला मैजिक कर सकता है।
50-30-20 का फॉर्मूला क्या है
यह फॉर्मूला कहता है कि अपनी कमाई का 50% हिस्सा घर के खर्च जैसे- ग्रॉसरी, कपड़े, रेंट पर खर्च करने चाहिए। 30% हिस्से से अपने और फैमिली के शौक पूरे कर सकते हैं। उन्हें शॉपिंग, मूवी, टूर पर ले जा सकते हैं। अगर घर खर्च के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो इसी 30% में से मैनेज भी कर सकते हैं। इस तरह आपका 80% हिस्सा निकल जाता है। अब बाकी बचा 20% हिस्सा किसी भी हाल में खर्च किए बिना ही इन्वेस्ट करना है, जो एक दिन बड़ा फंड तैयार कर सकता है।
फॉर्मूला कैसे अप्लाई करें
अगर आपकी मंथली सैलरी 50,000 रुपए है तो 50-30-20 वाले फॉर्मूले से इसे बांट लीजिए। 50 हजार का 50 प्रतिशत 25,000 होगा, जो घर खर्च के काम आएगा। 30 प्रतिशत 15,000 होगा, जिससे अपने और फैमिली के एंटरटेनमेंट या शौक पूरे कर सकते हैं। अब बचे 20 प्रतिशत यानी 10,000 को हर साल में बचाकर निवेश करना है।
10 हजार रुपए कहां निवेश करें
आप अपनी मंथली सेविंग को दो हिस्सों में बांटकर एक से SIP शुरू कर सकते हैं और लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा बना सकते हैं। अगर 5 हजार रुपए की मंथली एसआईपी किसी अच्छे फंड में लगा दें तो 20-25 साल में मोटा पैसा बन सकता है। बाकी बचे 5 हजार रुपए को शॉर्ट टर्म, शेयर मार्केट या किसी गारंटीड स्कीम में लगाकर पैसा बना सकते हैं।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
करोड़पति बनना है?...हर उम्र में हिट है ये फॉर्मूला, फटाफट बढ़ा देता है पैसा
ट्रेडिंग के दौर में FD से मिल रहा तगड़ा रिटर्न, देखें 6 बैंकों की List