सार

SIP निवेश के कई फायदे हैं। इसमें छोटी राशि से शुरुआत कर सकते हैं। बचत की आदत बनती है। बाजार के उतार-चढ़ाव से नुकसान नहीं होता है और कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

बिजनेस डेस्क : अगर अब तक आप SIP (Systematic Investment Plan) नहीं शुरू कर पाए हैं तो अब देर न करें, क्योंकि लंबे समय में वेल्थ बनाने का यह सॉलिड तरीका है। इस समय इन्वेस्टमेंट के लिए यह सबसे पसंदीदा ऑप्‍शन बना हुआ है। दरअसल, एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि सिप के जरिए लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करके कम से कम औसतन रिटर्न 12% तक पा सकते हैं। हालांकि, इसकी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। बाकी स्कीम्स से यह काफी अच्छा है। इसके कई ऐसे फायदे हैं, जो इसे फायदेमंद बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं एसआईपी करने के 5 सबसे बड़े फायदे क्या हैं...

1. इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं

SIP की शुरुआत आप 100 और 500 रुपए से भी कर सकते हैं। मतलब छोटी-छोटी बचत से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। आप एक साथ जितना चाहें, उतनी एसआईपी चला सकते हैं। अगर कभी लगता है कि आपके पास पैसे ज्यादा आ रहे हैं तो SIP अमाउंट को भी बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हैं।

2. बचत करना सीखते हैं

SIP अपने निवेशकों को बचत करना सिखाती है। आप महीने, 6 महीने या सालभर में जो भी पैसा निवेश करते हैं, उसे बाकी खर्चों से बचाकर करते हैं, इस तरह आप अनुशासित निवेशक बनते हैं, जिसका फायदा लंबे समय में देखने को मिलता है। कई बड़े दिग्गज भी डिसिप्लीन इन्वेस्टर्स बनने की सलाह देते हैं।

3. फ्लैक्सिबिलिटी

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें इन्‍वेस्‍टमेंट पीरियड और अमाउंट में फ्लैक्सिबिलिटी रहती है। मतलब आप अपनी सुविधा के अनुसार, 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने में निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं। आप जब भी चाहें तो अपना निवेश रोक सकते हैं और एक क्लिक पर पपैसा भी निकाल सकते हैं। किसी इमरजेंसी में अपनी एसआईपी को पॉज भी कर सकते हैं।

4. रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा

एसआईपी के जरिए समय-समय पर निवेश करने से रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का फायदा मिलता है। मतलब बाजार में गिरावट होने पर ज्यादा यूनिट्स मिलते हैं और तेजी होने पर यूनिट्स अलॉटमेंट की संख्या कम हो जाती है। इसका फायदा ये है कि बाजार के उतार-चढ़ाव में भी आपका निवेश औसत बना रहता है। जिससे मार्केट में गिरावट आने पर आपका नुकसान नहीं होता है लेकिन जब तेजी आती है तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।

5. कंपाउंडिंग की पावर

SIP की सबसे बड़ी ताकत उसकी कंपाउंडिंग (Power of Compounding) है, जो जबरदस्त है। लंबे समय तक SIP करने से कंपाउंडिंग का अच्छा फायदा मिलता है। जितना लंबा इन्वेस्टमेंट, उतना ही ज्यादा कंपाउंडिंग पोर्टफोलियो की ताकत बढ़ाती है। इसमें आपको रिटर्न पर रिटर्न मिलता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

7 लाख का बीमा वो भी बिना प्रीमियम, जानें कैसे मिलेगा यह इंश्योरेंस

 

इन 5 सिल्वर ETF में पैसा लगाओ, जिंदगीभर टेंशन फ्री हो जाओ!