सार

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों में जल्द ही कमी आ सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार इंधन पर से विंडफॉल टैक्स हटाने की तैयारी में है। ऐसे में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।
 

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने देश में महंगाई को और बढ़ा दिया है। इससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है। लेकिन अब जल्द ही आम आदमी के लिए अच्छी खबर आ सकती है। खबर है कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर से विंडफॉल टैक्स पूरी तरह से हटाने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी आएगी। इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने बैठक की है।

पंकज जैन ने कहा कि विंडफॉल टैक्स को खत्म करने से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होंगे। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। पिछले 3 साल में यह अब तक की सबसे कम कीमत है। ऐसे में वित्त मंत्रालय के सामने नया प्रस्ताव रखा गया है।

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें कमोबेश स्थिर हैं। हालांकि, पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। ऐसे में अब विंडफॉल टैक्स हटाने से कीमतों में और कमी आने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर हर 15 दिन में विंडफॉल टैक्स का फैसला लिया जाता है। भारत में 1 जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स लागू किया गया था। यह टैक्स मुख्य रूप से तेल कंपनियों पर लगाया गया था। तेल कंपनियां इस टैक्स को हर लीटर ईंधन पर लगाकर आम लोगों से वसूलती थीं। अब इस विंडफॉल टैक्स को हटाकर केंद्र सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है। इससे पहले दिसंबर 2021 में यह कीमत देखने को मिली थी। उसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। अब 3 साल बाद कच्चे तेल की कीमतें सामान्य होने लगी हैं।