सार

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रोजाना सुबह 6 बजे जारी कर दिया जाता है। 17 जून 2023 को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई चेंज नहीं किया गया है। ऐसे में आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं।

 

Petrol Diesel Price Today. 17 जून 2023 को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली में आज के दिन पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। इसके साथ ही देश के बाकी बड़े शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

इन कंपनियों ने नहीं बढ़ाई हैं पेट्रोलियम की कीमतें

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों के लिए राहत जारी रखी है और 17 जून 2023 को कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। सरकारी तेल कंपनी बीपीसीएल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल ने शनिवार को सेम रेट जारी किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद, अहमदाबाद में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

किस शहर में कितना रेट चल रहा

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.22 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.74 रुपए और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपए और डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरू में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87,89 रुपए प्रति लीटर

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

कच्चे तेल की कीमतो में भी फिर से उछाल जारी है और प्रति बैरल की कीमत 75 डॉलर से ऊपर पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव कई महीनों से जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.94 डॉलर प्रति बैरल यानि करीब 1.24 प्रतिशत की बढ़कर 76.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 1.16 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 71.78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है।

कैसे जान सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

यह बहुत आसान तरीका है। आप इंडियन ऑयल की बेवसाइट या फिर 9224992249 पर RSP डीलर कोड लिखकर आसानी से पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे रेट जारी किए जाते हैं। इसमें डीलर कमीशन, टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी शामिल रहती है।

यह भी पढ़ें

Good News: इलेक्ट्रिक कलपुर्जों के दाम 80 फीसदी तक कम हुए, त्योहारी सीजन में सस्ते होंगे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप