सार
शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए एक के बाद एक कई आईपीओ कतार में हैं। IdeaForge टेक और Cyient DLM के आईपीओ के बाद अब 30 जून को एक नया आईपीओ खुलने जा रहा है। जानते हैं इस IPO की पूरी डिटेल।
PKH Ventures IPO: शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए एक के बाद एक कई आईपीओ कतार में हैं। IdeaForge टेक और Cyient DLM के आईपीओ के बाद अब 30 जून को एक नया आईपीओ खुलने जा रहा है। बता दें कि कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी पीकेएच वेंचर्स (PKH Ventures) का आईपीओ 30 जून को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में 4 जुलाई तक इन्वेस्ट किया जा सकता है।
जानें कितना है PKH Ventures का प्राइस बैंड
PKH Ventures कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 140-148 रुपए के बीच रखा है। वहीं इसका लॉट साइज 100 शेयरों का है। वहीं, इसमें अधिकतम 13 लॉटर के लिए निवेश किया जा सकता है। अगर आप इसके अपर बैंड के हिसाब से 100 शेयरों के लॉट में एप्लिकेशन लगाते हैं तो आपको 14800 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। इसकी फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर है।
जानें PKH Ventures की अलॉटमेंट डेट
PKH Ventures की अलॉटमेंट डेट 7 जुलाई, 2023 है। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होते उनके खाते में 10 जुलाई को पैसा रिफंड हो जाएगा। इसके बाद 11 जुलाई को डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
कब होगी PKH Ventures की लिस्टिंग?
PKH Ventures की लिस्टिंग 12 जुलाई को हो सकती है। कंपनी अपने इश्यू में 18,258,400 इक्विटी शेयरों का फ्रेश और इसके प्रमोटर की ओर से 7,373,600 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश कर रही है। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 379.35 करोड़ रुपए जुटाएगी।
क्या करती है PKH Ventures?
मुंबई स्थित PKH Ventures कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विस देने वाली कंपनी है। कंपनी 2 होटल्स भी हैं। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली रकम को अधिग्रहण के अलावा कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में खर्च करेगी।
ये भी देखें :
Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें किस दिन खुलने जा रहा IPO और कब होगी Listing