PM Kisan Scheme Alert: सरकार ने पीएम किसान स्कीम में गड़बड़ी और गलत जानकारी देने वाले किसानों की पहचान की है, जिसके चलते 35 लाख नाम लिस्ट से हटाए गए हैं, लेकिन जो किसान वास्तविक रूप से पात्र हैं, वे वेरिफिकेशन के बाद दोबारा लाभ ले सकते हैं।
PM-Kisan Status Check: पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार हो रहा है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन सरकार ने हाल ही में बताया है कि लाखों किसानों ने गलत जानकारी देकर इस स्कीम का फायदा उठाया, जिसके चलते 35 लाख से भी ज्यादा नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं। सरकार अब डेटा वेरिफिकेशन कर रही है, ताकि सिर्फ सही और पात्र किसान ही इसका लाभ पा सकें। अगर आपके खाते में किस्त आना बंद हो गया है या आपको शक है कि आपका नाम हट सकता है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। जानिए स्टेटस कैसे चेक करें...
पीएम किसान योजना में क्या गलती पाई गई?
- 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले लोग भी स्कीम में शामिल हो गए, जबकि नियम के अनुसार यह पात्रता नहीं है।
- एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम से रकम निकाली जाने लगी।
- कुछ जगह नाबालिग बच्चों के नाम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
- कई लोगों ने जमीन या आय से जुड़े दस्तावेज़ गलत तरीके से अपडेट किए।
पीएम किसान की लिस्ट फिर से तैयार होगी क्या?
अब तक की गड़बड़ियों को सरकार ने गलत और अवैध बताते हुए इन किसानों को अभी के लिए इनएलिजिबल कर दिया है लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आप वास्तव में पात्र किसान हैं, तो आपका नाम दोबारा लिस्ट में जोड़ा जाएगा। आपको सिर्फ अपनी जानकारी वेरिफाई करानी होगी। मतलब अगर आपका नाम हट भी गया है, तो भी फायदा दोबारा मिल सकता है।
पीएम किसान की लिस्ट में नाम है या नहीं कैसे पता करें?
- PM Kisan वेबसाइट https://pmkisan.gov.in खोलें।
- 'Know Your Status' पर जाएं।
- अपना आधार या मोबाइल नंबर डालें।
- तुरंत पता चल जाएगा कि आपका नाम एक्टिव है या हटाया गया।
- यह जानकारी पीएम किसान मोबाइल ऐप और किसान मित्र चैटबॉट से भी पा सकते हैं।
अगर पीएम किसान से नाम हट गया है तो क्या करें?
सरकार ने दोबारा आवेदन (Re-Apply) का ऑप्शन दिया है। इसके लिए आपको वेबसाइट के एलिजिबिल स्टेटस सेक्शन में जाना होगा। जो दस्तावेज़ गलत या अधूरे हैं, उन्हें सही करके अपलोड करें या आप Meeseva या CSC केंद्र पर जाकर भी यह काम करवा सकते हैं कुछ ही दिनों में फिर से वेरिफिकेशन होगा और पात्र पाए जाने पर आपकी किस्त जारी हो जाएगी।
PM-Kisan स्कीम क्या देती है?
यह सरकार की केंद्रीय योजना है, जो 2019 में शुरू हुई थी। हर पात्र किसान को मिलता है। यह तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए करके आती है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च में रिलीज की जाती है। यानी साल में कुल 6,000 रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में आते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: क्या बिहार चुनाव के बाद ही आएगी 21वीं किस्त? जानें ताजा अपडेट
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले कर लें बेसिक तैयारी, वरना फंस जाएगी पेमेंट!
