सार

किसानों को जल्द ही किसान सम्मान निधि योजना की 17 किस्त मिल सकती हैं। 28 फरवरी को इस योजना की 16वीं किस्त आई थी। लेकिन अगर आपकी भी योजना से मिलने वाली रकम आपके खाते में नहीं आई हैं तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए । 

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए योजना चला रही है। इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के आने के बाद से छोटे किसानों को आर्थिक तौर से काफी मदद हो जाती हैं। इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की रकम दी जाती हैं। ये राशि किस्तों में दी जाती हैं। इसकी 16 वीं किस्त 28 फरवरी को आई थी। अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार हैं।

जानें क्यों नहीं आई 16वीं किस्त

जिन किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में है। लेकिन उनके खाते में अब तक 16वीं किस्त नहीं आई हैं। तो आपका ई-केवाईसी और जमीन का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी हैं। जिन किसानों ने अब तक ई-किसानों और जमीन का सत्यापन नहीं किया है, वो लोग इस योजना से वंचित रहेंगे।

कैसे करें ई-केवाईसी

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट या फिर पीएम किसान ऐप से ई-केवाईसी हो सकता है। किसान ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन कर ई-केवाईसी हो सकती है।
  • ई-केवाईसी करने के लिए दूसरा ऑप्शन किसी ऑनलाइन सेंटर है। यहां आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकता है।
  • पीएम किसान की वेबसाइट और ऐप पर किसान को अपने जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई करना होगा। फिर कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा वेरिफिककेशन किया जाएगा।

ये है पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

अगर किसानों को ई-केवाईसी से जूड़ी दूसरी कोई समस्या हो तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। किसान 55261, या 011-23381092 पर कॉल कर समस्याओं का निराकरण कर सकते है। इसके अलावा pmkidanict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

इस कंपनी के IPO से हो रही नए वित्त वर्ष की बोहनी, जानें प्राइस बैंड से GMP तक सबकुछ

ऑनलाइन रैफ़ल ड्रा प्लेटफार्म गल्फ टिकट का रिजल्ट घोषित: कई लोगों ने जीता 22.5 लाख रुपये की धनराशि