सार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त जल्द खाते में आ सकती है। अगर आपने भी अब तक ये जरूरी काम नहीं किए हैं, तो जल्द निपटा लें वरना पैसा अटक सकता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त जल्द खाते में आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा मई महीने के आखिर में आ सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर आपके खाते में भी इस योजना की किस्त आती है तो फौरन ये काम निपटा लें, वरना पैसा अटक सकता है।
ई-KYC अपडेट करवाना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर एक लाभार्थी को अपना ई-KYC अपडेट करवाना जरूरी है। अगर आपने अब तक इसे अपडेट नहीं करवाया है, तो फौरन ये काम कर लें वरना पैसा अटक सकता है। बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी नजदीकी CSC सेंटर में जाकर अपडेट करवा सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑनलाइन घर बैठे भी अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर आप OTP के माध्यम से ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन ई-KYC अपडेट करने के लिए करें ये काम
स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद 'eKYC' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसके बाद आधार नंबर और इमेज कोड सबमिट करें।
स्टेप 5- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करें।
स्टेप 6- ओटीपी सबमिट करते ही आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी।
भू-सत्यापन करवाना जरूरी
इसके अलावा हर एक लाभार्थी को भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है। अगर भू-सत्यापन नहीं हुआ है तो किस्त का पैसा अटक सकता है। भू-सत्यापन के लिए आप संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।
जानें कब आया था 13वीं किस्त का पैसा?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त के पैसे मिले थे। इस योजना के तहत देशभर के 12.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों के रूप में मिलता है। ये किस्त हर 4 महीने में आती है।
ये भी देखें :
PM Kisan Samman Nidhi:एक छोटी सी गलती अटका सकती है आपका पैसा, आज ही कर लें ये जरूरी काम