- Home
- Business
- Money News
- यदि आपको नहीं मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ तो अभी कराएं रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन भरें फॉर्म
यदि आपको नहीं मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ तो अभी कराएं रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन भरें फॉर्म
पीएम किसान योजना के किसानों के लिए खुशखबरी है। योजना की 16वीं किस्त जल्द ही आने वाली है। सूत्रों की माने तो 28 फरवरी को किसानों के खाते में 16वीं किस्त आ जाएगी। यदि आप अभी भी इस लाभकारी योजना का हिस्सा नहीं हैं तो अभी अपना नाम रजिस्टर्ड कराएं।

किसानों के खाते में आने वाली है 16वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का पैसा जल्द ही आने वाला है। पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं। फार्मर्स कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें। 'New Farmer Registration'पर जाएं। ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण सेलेक्ट करें। आधार नंबर,मोबाइल नंबर डालें, राज्य चुनें। ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें। ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें। आधार कार्ड के मुताबिक जानकारी डालें। आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सबमिट पर क्लिक करें। आधार ऑथेंटिकेशन सफल होने पर अपनी भूमि की डिटेल दें। सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें और सेव कर दें।
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
निवास प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, जमीन से सम्बंधित जानकारी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो,Aadhaar Card, बैंक अकाउंट पासबुक
ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम
पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट - https-//pmkisan.gov.in/ पर जाएं। फिर पेज के दाएं तरफ 'लाभार्थी सूची'के बटन पर क्लिक करें। फिर ड्रॉप-डाउन से डिटेल सेलेक्ट करें जैसे आपका स्टेट, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव। फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें'के बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही लाभार्थी किसानों के नाम सामने आ जाएंगे।
पिछले साल 11 करोड़ 27 लाख को मिली थी किस्त
पिछले साल जुलाई 2023 में करीब 11 करोड़ 27 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 15वीं किस्त की राशि मिली थी।
पीएम किसान योजना में हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये। अब तक 15 किस्त किसानों को दी जा चुकी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News