PM Viksit Bharat Rozgar Yojana Eligibility Benefits : प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को 15,000 रुपए की मदद मिलेगी। जानिए योजना का फायदा उठाने की पूरी प्रक्रिया... 

PM Viksit Bharat Rozgar Scheme : स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च किया, जिसका मकसद देश में अधिक से अधिक रोजगार पैदा करना और युवाओं को उनकी पहली नौकरी पर 15,000 रुपए की सरकारी सहायता देना है। इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं को सीधे रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही, जो कंपनियां ज्यादा नौकरियां उपलब्ध कराएंगी, उन्हें सरकार से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े हर सवालों के जवाब और पहली नौकरी में 15 हजार रुपए पाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका...

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना क्या है? (What is PM Viksit Bharat Rozgar Yojana)

  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का मकसद नई नौकरियां पैदा करना है, जिसमें अगले दो सालों में 3.5 करोड़ नई नौकरियां आएंगी।
  • युवाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी। पहली नौकरी पाने पर 15,000 रुपए की आर्थिक मदद।
  • MSMEs और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जाएगा, ज्यादा नौकरियों वाले व्यवसायों को सब्सिडी दी जाएगी।
  • इसमें शामिल मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और MSMEs सेक्टर्स से न सिर्फ युवाओं को जॉब्स मिलेंगी, बल्कि इंडस्ट्री में भी नई ऊर्जा और अवसर आएंगे।

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना में 15,000 रुपए किसे मिलेंगे? (PM Viksit Bharat Rozgar Yojana Eligibility)

  • अभ्यर्थी की पहली नौकरी हो और सैलरी 1 लाख रुपए से कम हो।
  • रोजगार देने वाला संस्थान EPFO (Employees Provident Fund Organisation) में रजिस्टर्ड हो।
  • कुल 15,000 रुपये दो किश्तों में खाते में ट्रांसफर होंगे।
  • पहली किस्त नौकरी पाने के 6 माह बाद दी जाएगी।
  • UAN जनरेट, एक्टिवेट और फेस ऑथेंटिकेशन करना जरूरी है।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के 15,000 रुपए पाने का तरीका क्या है?

  • पहली नौकरी प्राइवेट सेक्टर या MSME में पाएं, जहां EPFO रजिस्ट्रेशन हो।
  • कंपनी की तरफ से EPFO में अपना नाम और डिटेल्स रजिस्टर्ड कराएं।
  • अपने UAN (Universal Account Number) को जनरेट करें।
  • UAN को एक्टिवेट करें और EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • UAN एक्टिवेशन के बाद फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • पहली किश्त 6 माह के बाद आपके बैंक खाते में आएगी।
  • दूसरी किश्त निर्धारित समय पर ट्रांसफर होगी।
  • जो कंपनियां ज्यादा रोजगार सृजित करेंगी, उन्हें सरकारी सब्सिडी और प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
  • MSMEs और स्टार्टअप्स इस योजना के तहत निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए मदद पा सकते हैं।