सार

पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान ट्रेनिंग करते हुए हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपना काम शुरू करने के लिए सरकार 3 लाख रुपए तक का लोन भी देगी।

 

बिजनेस डेस्क : विश्‍वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छोटे कारीगरों को बड़ा सम्‍मान और अवसर दिया है। इस योजना के जरिए देश के नाई, लोहार, बुनकर और सुनारों के 30 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। इस योजना में इन कारीगरों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान ट्रेनिंग करते हुए हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपना काम शुरू करने के लिए सरकार 3 लाख रुपए तक का लोन भी देगी। जिस पर 8 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, इसमें कितने ब्याज पर लोन मिलेगा, लोन लेने के लिए कहां अप्लाई करना होगा और इसकी पात्रता क्या है?

पीएम विश्वकर्मा स्कीम्स में कितना लोन मिलेगा

इस योजना में पारंपरिक कारीगरों को बिना किसी गारंटी तीन लाख रुपए का लोन मिलेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार लेगी। योजना की पहली किस्त में एक लाख रुपए का लोन मिलेगा, जिसे 18 महीने में चुकाना होगा। इस लोन को चुकाने के बाद दूसरी किस्त में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा, जिसे 30 किस्त में चुकाना होगा। ये लोन सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन के साथ और क्या मिलेगा

इस योजना में आने वाले सभी कारीगरों को सरकार विश्‍वकर्मा देगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कारीगरों को सबसे पहले 5 से 7 दिन तक 40 घंटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। जब उनके स्किल का वैरिफिकेशन हो जाएगा तो उन्हें विश्‍वकर्मा आईडी दी जाएगी। उसके बाद उन्हें 15 दिनों तक 120 घंटे की स्‍पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद सरकार 15 हजार रुपए का टूलकिट इंसेंटिव देगी। जब कारीगर एक रुपए प्रति ट्रांजेक्‍शन के हिसाब से कम से कम 100 ट्रांजेक्‍शन हर महीने होगी। लोन पर 8 फीसदी की छूट MSME मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी। जिसकी गारंटी केंद्र सरकार लेगी।

विश्वकर्मा योजना की पात्रता

  • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से किसी एक से संबंधित हो।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • इस योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से होना चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

वैध मोबाइल नंबर

पैन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम विश्वकर्मा योजना में कहां और कैसे आवेदन करें

  • सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अपनी डिटेल्स भरकर एक अकाउंट बनाएं और रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर अपनी योग्‍यता चेक करें और सवालों का जवाब दें.
  • योग्‍यता कंफर्म होने के बाद पता, आय और काम से जुड़े दस्तावेज अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले अगर कोई सुधार हो तो करें और ओके पर क्लिक करें.
  • अब आपको रेफरेंस नंबर के साथ एक मैसेज मिलेगा। इसका इस्तेमाल हर जगह करना होगा.
  • आपका आवेदन अप्रूव होने के बाद लोन और अन्‍य सपोर्ट मिलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि किया देश को समर्पित, लॉन्च की पीएम विश्वकर्मा योजना, देखें तस्वीरें