सार
कई बार किसी कारण हम अपनी लोन या इन्वेस्टमेंट की किस्त जमा नहीं कर पाते है। ऐसे में अगर आपने पोस्ट ऑफिस या बैंक में आरडी खाता खोला है। और उसमें आखिरी तारीख से तक तय रकम जमा नहीं करवाई है तो आपको पेनाल्टी देना पड़ सकता है।
बिजनेस डेस्क. रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में हर महीने किश्त की तरह ही एक तय रकम जमा करनी होती है। कई लोग अपनी छोटी-छोटी बचत कर पैसे जमा करते है। फिर धीरे-धीरे इस बचत को बड़ा करने के लिए आरडी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आरडी के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगह ऑप्शन मिलते हैं। बैंक में आरडी के लिए 1 से लेकर कई सालों तक के लिए खाता खोल सकते है लेकिन पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी अकाउंट खोली जाती है।
आरडी की शुरुआत के बाद तय समय पर राशि जमा करना जरूरी
अगर आपने आरडी शुरू की है तो हर महीने में तय रकम जमा करना बेहद जरूरी है। ऐसा न करने पर आपको पेनाल्टी देना पड़ सकता है। अगर 4 महीनों तक आरडी की किस्त जमा नहीं करने पर आपका अकाउंट फ्रीज या बंद किया जा सकता है।
ऐसे में आपसे भी किस्त न दे पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप पेनल्टी और अकाउंट को बंद होने से बचा सकते है।
मैच्योरिटी पीरियड आगे बढ़ाएं
अगर आप किसी कारण आरडी की किस्त नहीं भर पा रहे है तो मैच्योरिटी पीरियड आगे भी बढ़वा सकते है। ऐसे में एक्सटेंशन उतना ही होता है, जितने महीने की किस्त नहीं दी गई हो। अगर चार महीने की किस्त नहीं देने के बाद आप इस ऑप्शन की तरफ जाएंगे तो आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे।
अगर अकाउंट बंद हो जाए तो क्या करें
पोस्ट ऑफिस में लगातार चार किस्त जमा नहीं होती तो आपका खाता बंद हो सकता है। लेकिन अकाउंट के बंद होने के 2 महीने के भीतर आवेदन देने पर आपका अकाउंट शुरू हो सकता है। फिर आपको बीते महीनों की किस्त पेनल्टी सहित चुकानी पड़ेगी।
आरडी जमा होने की तारीख तय होने का फार्मूला
किसी खाते को महीने के 15 तारीख से पहले खोला गया है या बाद में, इसी आधार पर आरडी जमा करने की आखिरी तारीख तय होती है। अगर 15 तारीख के पहले खाता खुलवाया है तो पैसे जमा करने की आखिरी तारीख 15 होगी। वहीं 15 तारीख के बाद खाता खुलवाया गया हो तो किस्त भरने की आखिरी तारीख 16 होगी।
यह भी पढ़ें…
सुकन्या समृद्धि से लेकर PPF तक...जानें 1 अप्रैल से किस स्कीम पर मिलेगा कितना ब्याज
पेटीएम पर आरबीआई के प्रतिबंध से गुगल पे और फोन पे की चांदी, UPI मार्केट में दोनों को मुनाफा बढ़ा