- Home
- Business
- Money News
- रिटायर होने के बाद आराम से गुजारनी है जिंदगी, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा
रिटायर होने के बाद आराम से गुजारनी है जिंदगी, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा
पोस्ट ऑफिस में सीनियर सीटिजंस के लिए भी काफी अच्छी स्कीम उपलब्ध हैं। रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए सीनियर सिटीजंस के पोस्ट ऑफिस की ये बेहतर स्कीम उनके जीवन की दिक्कतों को दूर करेगी।
| Published : Mar 14 2024, 06:30 AM IST / Updated: Mar 14 2024, 07:34 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम
सीनियर सीटिजंस को बुढ़ापे के लिए भी पहले से ही कोई रिटायरमेंट प्लान जरूर ले लेना चाहिए। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम बुजुर्गों के लिए एफडी से ज्यादा बेहतर है।
इस स्कीम में 30 लाख तक कर सकते हैं इनवेस्ट
पोस्ट ऑफिस की इस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आप अधिकतम 30,00,000 रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। खास ये है कि इस स्कीम में डिपॉजिट राशि पर हर तिमाही ब्याज लगता है। यह स्कीम 5 साल बाद मैच्योर भी हो जाती है। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इसमें निवेश कर सकते हैं। वीआरएस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर पर्सन को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट भी मिलती है।
सिर्फ ब्याज से ही मिलेगा 12 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम से यदि आप 30 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो पांच साल में इसका इंटरेस्ट ही करीब 12,30,000 रुपये मिलेगा। इस स्कीम में आपको 5 वर्षों में 8.2 प्रतिशत रेट से लाभ मिलता है। यानी 30 लाख के इनवेस्टमेंट पर 5 साल बाद कुल 42,30,000 रुपये मिलेगा।
तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं इनवेस्टमेंट प्लान
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ पांच साल की मेच्योरिटी के बाद भी जारी रखने के लिए के लिए स्कीम को तीन साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। मैच्योरिटी पूरी होने के एक साल पहले इसे बढ़ाया जा सकता है। एक्सटेंडेट खाते पर मैच्योरिटी की तारीख पर लागू दर पर ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर टैक्स में भी छूट
पोस्ट ऑफिस की इस सीनियर सिटीजन स्कीम में इनवेस्ट की गई राशि पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। किसी कारण वश यदि खाताधारक के साथ कोई अनहोनी होती है तो नॉमिनी को सारी धनराशि मिल जाती है।