Post Office: डाकघर में भी बैंकों की तरह इनवेस्टमेंट के लिए कई स्कीम हैं, जिसमें टाइम डिपॉजिट स्कीम का नाम भी आता है। इन योजना का लाभ लेकर आप प्रिंसिपल अमाउंट से ज्यादा का इंटरेस्ट पा सकते हैं। इस स्कीम पर गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।
Business Desk: पोस्ट ऑफिस विभिन्न वर्गों के लोगों को दिमाग में रखते हुए कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रहा है। इन्हीं स्कीम्स में आज हम आपको डाकघर की एक बेहद ही शानदार निवेश स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसका नाम ‘Time Deposite Scheme’ है। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही यह योजना फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह है। निवेश के लिहाज से यह स्कीम पूरी तरह सेफ है। इसमें एक बार निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप एक तय समयावधि के लिए निवेश करके उसके ऊपर गुड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। निवेश के लिए कोई मैक्सिमम सीमा को तय नहीं किया गया है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टाइम डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर कितना मिलता है?
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना में आप एक साल के लिए निवेश करते हैं, तो 6.90% की इंटरेस्ट रेट मिलता है। वहीं, दो साल पर 7%, तीन साल पर 7.10% और पांच साल के निवेश पर 7.50% ब्याज दर मिलती है। इस स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80C (Section 80C) के अंतर्गत टैक्स में भी छूट पा सकते हैं। हालांकि, इस टैक्स का छूट पाने के लिए आपको ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम के अंतर्गत टैक्स फाइल करना होगा।
ये भी पढ़ें- PM Kisan: क्या बंटाई पर खेती करने वालों को मिलेंगे 20वीं किस्त के 2000, जानें नियम
इस स्कीम में किस तरह के अकाउंट ओपन करवा सकते हैं?
अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा। इस योजना में आप सिंगल या ज्वाइंट दोनों ऑप्शन में से एक का चयन करके अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। आप कोई ऐसी स्कीम में निवेश करने का मन बना रहे हैं, जहां पर किसी भी तरह के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना न करना पड़े, तो यह FD योजना आपके लिए निवेश का बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।
5 साल की अवधि निवेश को कितना गुणा बढ़ाएगी?
टाइम डिपॉजिट स्कीम पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं, तो FD यानि टाइम डिपॉजिट विकल्प चुन सकते हैं। 5 साल की FD आपके निवेश को 3 गुना बढ़ा सकती है।
इस स्कीम को कब-कब एक्सटेंड करवा सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस की एक वर्ष की FD को मैच्योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है। 2 साल की FD को मैच्योरिटी पीरियड के 12 मंथ के भीतर एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, 3 या 5 वर्षों वाली FD को एक्सटेंशन के लिए मैच्योरिटी पीरियड के 18 महीने के भीतर डाकघर को सूचित करना होगा।
ये भी पढ़ें- Bajaj Finance के शेयरों को लग गई नजर? 5% की तगड़ी गिरावट, खतरे की घंटी या मौका?
