- Home
- Business
- Money News
- ₹90 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बनेगा नवरत्न कंपनी का शेयर! सोमवार को दिखेगी हलचल
₹90 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बनेगा नवरत्न कंपनी का शेयर! सोमवार को दिखेगी हलचल
RailTel Stock Update: सरकार क्षेत्र की नवरत्न कंपनियों में से एक रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) को 90.08 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। सोमवार 28 अप्रैल को इसके स्टॉक में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

Railtel कॉर्पोरेशन को मिला बड़ा ऑर्डर
पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन को इंस्टिट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन को करना होगा ये काम
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Railtel को तीन परिवहन निगमों MTC लिमिटेड, चेन्नई, TNSTC-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम के डिजाइन, डेपलपमेंट, सप्लाई, इम्प्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और मेनटेनेंस का काम मिला है।
कब तक पूरा करना है काम?
रेलटेल कॉर्पोरेशन को ये सभी काम अगले साल यानी 18 अक्टूबर, 2026 तक पूरे करने हैं। बता दें कि ये कंपनी रेलवे ट्रैक के साथ ही ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का काम करती है।
मार्च 2025 में भी रेलटेल को मिला था बड़ा ऑर्डर
बता दें कि मार्च 2025 में रेलटेल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) से 25.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
28 अप्रैल को रेलटेल के शेयर में दिखेगी बड़ी हलचल
लेकिन हालिया ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार 28 अप्रैल को रेलटेल के शेयर में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। बीते शुक्रवार को इसका शेयर 4.49% की गिरावट के बाद 302 रुपए पर क्लोज हुआ था।
RailTel का 52 वीक हाई-लो लेवल
RailTel के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 617.80 रुपए है। वहीं 52-हफ्तों का निचला स्तर 265.50 रुपए है।
कितना है Railtel का मार्केट कैप
2025 में अब तक यानी पिछले 4 महीनों के दौरान RailTel के शेयर में करीब 25% की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 9692 करोड़ रुपए है।