सार
आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने देश भर में रिकॉर्ड ₹12,000 करोड़ से अधिक का राखी कारोबार होने की उम्मीद जताई है।
नई दिल्ली: सोमवार को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने देश भर में रिकॉर्ड ₹12,000 करोड़ से अधिक का राखी कारोबार होने की उम्मीद जताई है। बाजारों में राखी खरीदने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग त्योहार के उत्साह में डूबे हुए हैं। एक समय था जब खिलौनों और अन्य सामानों की तरह राखी बाजार में भी चीनी राखियों का बोलबाला था। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में स्थिति बदल गई है। चीनी राखियों की तुलना में अब स्वदेशी राखियों की मांग काफी बढ़ गई है। चीनी राखियां लगभग बाजार से गायब हो चुकी हैं।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि पिछले साल के लगभग ₹10,000 करोड़ के कारोबार की तुलना में इस साल रक्षा बंधन का कारोबार ₹12,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि '2022 में लगभग ₹7,000 करोड़, 2021 में ₹6,000 करोड़, 2020 में ₹5,000 करोड़, 2019 में ₹3,500 करोड़ और 2018 में ₹3,000 करोड़ का कारोबार हुआ था।'
तरह-तरह की राखियां:
इस वर्ष राखियों की खासियत यह है कि देश के विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध उत्पादों से विशेष प्रकार की राखियां तैयार की गई हैं। नागपुर में निर्मित खादी राखी, जयपुर की सางानेरी आर्ट राखी, पुणे की सीड राखी, मध्य प्रदेश की सतना ऊन राखी, आदिवासी सामानों से बनी बांस की राखी, असम की चाय पत्ती राखी, कोलकाता की जूट राखी, मुंबई की सिल्क राखी, कानपुर की मोती राखी, बिहार की मधुबनी और मिथिला आर्ट राखी, पांडिचेरी की सॉफ्ट स्टोन राखी, बेंगलुरु की फूलों की राखी की इस बार काफी मांग है।