- Home
- Business
- Money News
- Raksha Bandhan 2023: अंबानी से बिड़ला तक, मशहूर हैं बिजनेस की दुनिया के भाई-बहनों की ये 7 जोड़ियां
Raksha Bandhan 2023: अंबानी से बिड़ला तक, मशहूर हैं बिजनेस की दुनिया के भाई-बहनों की ये 7 जोड़ियां
रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजे के बाद है। वैसे, बॉलीवुड के भाई-बहन की जोड़ियों के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन क्या बिजनेस की दुनिया के भाई-बहन को आप जानते हैं।

ईशा-आकाश-अनंत अंबानी
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है। ईशा की अपने दोनों भाइयों आकाश और अनंत के साथ काफी क्लोज बॉन्डिंग है। तीनों को हाल ही में रिलायंस बोर्ड में शामिल किया गया है।
अनन्या-आर्यमान-अद्वैतेषा बिड़ला
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के तीन बच्चे हैं। बेटी अनन्या, अद्वैतेषा और बेटा आर्यमान। अनन्या जहां सिंगर हैं, वहीं आर्यमान बिजनेस देखते हैं।
पार्थ-तन्वी-तारिणी जिंदल
JSW स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदन के तीन बच्चे हैं। पार्थ, तन्वी और तारिणी जिंदल। पार्थ पिता के कारोबार से जुड़े हुए हैं। तन्वी जिंदल की शादी कृष्णा शेटे के साथ इटली के फ्लोरेंस में हुई थी। वहीं, तारिणी की शादी अबू धाबी के कारोबारी विक्रम हांडा से हुई है।
वेंकटेश-यशस्विनी जिंदल
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल के दो बच्चे बेटा वेंकटेश और बेटी यशस्विनी हैं। यशस्विनी जिंदल ट्रेन्ड कुचीपुड़ी डांसर हैं। भाई-बहन बेहद क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
सुधा मूर्ति-रोहन मूर्ति
इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति के दो बच्चे हैं। बेटी अक्षता और बेटा रोहन मूर्ति। अक्षता के पति ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम हैं। अक्षता-रोहन बेहद क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
सुचेता गोयनका-गौरव गोयनका
मिराह समूह के प्रमुख सुचेता और गौरव गोयनका मिलकर होटल सेगमेंट का बिजनेस देख रहे हैं। गौरव टेकओवर और इन्वेस्टमेंट का काम देखते हैं। वहीं सुचेता मैनेजमेंट के क्षेत्र को संभालती हैं।
जुबिन जगतियानी और शाइना जगतियानी
जुबिन जगतियानी और शाइना जगतियानी की जोड़ी ने रेड स्पोक्स साइकिलिंग कंपनी शुरू की। भाई-बहन की जोड़ी ने बैंगलोर में रेड स्पोक्स साइक्लिंग की नींव रखी। अब इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों में हैं।
ये भी देखें :
9 साल में भारत ने कर ली 47 साल बराबर तरक्की, जानें क्यों नंदन नीलेकणि ने कही ये बात
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News