सार

शेयर बाजार में ऐसे कई स्मॉलकैप स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक है Rathi Steel and Power का शेयर। इस स्टॉक ने बेहद कम समय में निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ा दी है।   

Rathi Steel and Power Share Price: शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों या सालभर में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है राठी स्टील एंड पावर का। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों की रकम में 23 गुना इजाफा किया है। शेयर का 52 वीक लो लेवल महज 3 रुपए के आसपास है। यानी तब से अब तक इसकी कीमत 70 रुपए के करीब पहुंच चुकी है।

19 जुलाई को 5% की तेजी के साथ हुआ बंद

Rathi Steel and Power का स्टॉक 19 जुलाई को 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 69.56 रुपए पर क्लोज हुआ। ये इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल भी है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 591 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। 

सालभर पहले करीब 3 रुपए थी शेयर की कीमत

Rathi Steel and Power के शेयर की कीमत सालभर पहले महज 3 रुपए के आसपास थी। अगर उस वक्त किसी ने इस स्टॉक में 10,000 रुपए का निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 2.33 लाख रुपए हो जाती। राठी स्टील एंड पावर के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

53 साल पहले हुई कंपनी की स्थापना

Rathi Steel and Power कंपनी की स्थापना 53 साल पहले 1971 में हुई थी। कंपनी सरिया बनाने का काम करती है। इसके यूपी के गाजियाबाद के अलावा ओडिशा के संबलपुर में 2 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.13 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज किए गए 4.87 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 400% अधिक है।

ये भी देखें : 

Budget Week में कैसी रहेगी बाजार की चाल, 4 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा