सार

सभी पेमेंट्स मेथड्स को लेकर आरबीआई कड़े एक्शन ले रहा है। पेटीएम पर बैन के बाद कार्ड पेमेेंट गेटवे जैसे visa और master card भी आरबीआई ने रोक लगा दी है। जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली। पेटीएम पर सख्ती के बाद अब आरबीआई ने अन्य सभी तरह के पेमेंट्स के तरीको को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। ऐसे में पेटीएम के बाद अब कार्ड पेमेंट गेटवे जैसे मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड से किसी भी तरह के भुगतान पर रोक लगा दी है। कंपनियों की ओर से कमर्शियल कार्ड के प्रयोग से वेंडर को दी जाने वाली पेमेंट पर रोक लगा दी है। चर्चा है के आरबीआई ने कुछ बड़े ट्रांजेक्शंस पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना पर ये कदम उठाया है।  

केवाईसी नहीं जमा होने पर पेमेंट का शक
आरबीआईन ने सख्ती के चलते कई सारे पेमेंट्स के तरीकों को लेकर इन दिनों जांच शुरू कर दी है। ऐसे में शक के आधार पर उन पेमेंट्स मेथड्स को जांच के दायरे में लाते हुए बैन कर दिया गया है। चर्चा है कि आरबीआई ने ऐसे पेमेंट मेथड्स पर जांच के बाद रोक लगाई है जिनका केवाईसी नहीं सब्मिट की गई है। इसके बाद भी वेंडर से वह पेमेंट्स ले रहे हैं। 

पढ़ें आरबीआई सख्त, कहा- पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ कई सारे इश्यू, नजरअंदाज नहीं कर सकते

मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना पर लगाया बैन
बताया जा रहा है कि आरबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग और कुछ बड़े ट्रांजेक्शंस अवैध रूप से किए जाने की संभावना पर कड़े कदम उठाए हैं। पेटीएम को लेकर भी आरबीआई ने इसे लेकर जांच बैठाई है। पेटीएम पेमेंट्स 29 फरवरी के बाद रोक दिया जाएगा।  एक फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर की माने तो इस सेक्टर में काम करने वाले फिनटेक को आरबीआई के अगले आदेश तक कमर्शियल कार्ड से पेमेंट के लेनदेन करने पर रोक लगाई गई है।