- Home
- Business
- Money News
- RBI MPC Meeting 6 August: रेपो रेट घटेगा या नहीं? जानें इस बार की 5 बड़ी बातें
RBI MPC Meeting 6 August: रेपो रेट घटेगा या नहीं? जानें इस बार की 5 बड़ी बातें
RBI MPC Meeting Latest Updates: बुधवार को तय होगा कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा या'वेट एंड वॉच' मोड में रहेगा? इस बार अमेरिकी टैरिफ, गिरती महंगाई, ग्रोथ की जरूरत के बीच फैसला अहम है। जानिए इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें, जिन पर सभी की नजरें हैं

अमेरिका की टैरिफ घोषणा का असर
6 अगस्त की एमपीसी की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बाहरी दबाव बढ़ा है और RBI कोई भी फैसला लेते समय ज्यादा सतर्कता बरत सकता है। इस टैरिफ का GDP पर 20-30 बेसिस पॉइंट्स तक असर पड़ सकता है। हालांकि, RBI का रुख 'वेट एंड वॉच' रहने की उम्मीद है. क्योंकि ग्लोबल ट्रेड पर अनिश्चितता बनी हुई है।
क्या GDP और महंगाई की अनुमानित दर बदलेगी?
ज्यादातर अर्थशास्त्री मानते हैं कि अगस्त पॉलिसी में RBI CPI यानी खुदरा महंगाई दर के अनुमान को घटा सकता है, जो वर्तमान में 4% के नीचे बनी हुई है। हालांकि, GDP ग्रोथ का अनुमान फिलहाल 6.4% से लेकर 6.6% पर ही रहने की संभावना है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक बाहरी जोखिम कंट्रोल में न आ जाएं, तब तक RBI GDP अनुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा।
ग्रोथ को लेकर गवर्नर के स्टेटमेंट पर रहेगी नजर
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का स्टेटमेंट इस बार बेहद अहम होगा। जून पॉलिसी में उन्होंने साफ कहा था कि जियो पॉलिटिकल टेंशन, ग्लोबल ट्रेड में अस्थिरता और मौसम से जुड़े रिस्क ग्रोथ रेट पर इफेक्ट डाल सकते हैं। जून एमपीसी में CPI अनुमान 4% से घटाकर 3.7% किया गया था और Q1FY26 का अनुमान 70 bps कम किया गया था।
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी का फोकस
बाजार को उम्मीद है कि RBI इस बार लिक्विडिटी फ्रेमवर्क पर साफ दिशा निर्देश देगा। इस समय बैंकिंग सिस्टम में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए का सरप्लस कैश बना हुआ है। RBI पहले ही OMO, VRR और Buy या Sell Swap जैसे उपायों के जरिए सिस्टम में स्थायी लिक्विडिटी ला चुका है। CRR में कटौती की घोषणा पहले हो चुकी है, जिससे सितंबर से नवंबर के बीच 2.5 लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी जुड़ने वाली है।
ब्याज दरों पर क्या रहेगा फैसला?
मौजूद समय में RBI की रेपो रेट 5.50% है और ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि SBI रिसर्च ने अक्टूबर में 25 bps की कटौती की संभावना जताई है। इससे पहले जून 2025 में SBI ने 50 बीपीएस घटाने की उम्मीद जताई थी, जो सही साबित हुई। इस बार भी अगर महंगाई नीचे रहती है और ग्रोथ को सपोर्ट देना प्रॉयरिटी बनती है तो आरबीआई अक्टूबर 2025 में कटौती कर सकता है।