सार
आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 17 रुपए का शेयर 535 रुपए पर पहुंच गया है, जिससे निवेशकों को 30 गुना रिटर्न मिला है।
बिजनेस डेस्क : 17 रुपए के एक शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। गुरुवार, 26 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ये शेयर झूमता नजर आया। इस शेयर का नाम आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसे आरडीबी इंफ्रास्क्चर एंड पावर लिमिटेड (RDB Infrastructure and Power Ltd) भी कहते हैं। कभी सिर्फ 17 रुपए वाला यह शेयर गुरुवार को 2.92% की उछाल के साथ 535 रुपए पर पहुंच गया। इस हिसाब से शेयर निवेश को करीब 30 गुना बढ़ा चुका है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर का रिटर्न
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर जो स्टॉक एक्सचेंज पर आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से लिस्टेड है,एक मल्टीबैगर स्टॉक बना है। पिछले कुछ सालों में इसका रिटर्न दमदार रहा है। चार साल पहले इस शेयर की कीमत (RDB Infrastructure and Power Share Price) सिर्फ 17.25 रुपए थी,जोअब 535 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब अगर किसी ने तब 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका निवेश तीस गुना बढ़कर आज 30 लाख रुपए पर पहुंच गया होता।
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर का हाई लेवल
गुरुवार को आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर BSE पर 529.95 रुपए के लेवल पर ओपन हुआ, जो 24 दिसंबर को 519.80 रुपए पर बंद हुआ था। इसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई और 5 परसेंट बढ़कर 545.75 रुपए के हाई लेवल (RDB Infrastructure and Power Share High Level) पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में खूब मुनाफावसूली हुई और दोपहर बाद शेयर 517 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने पर शेयर NSE पर 535 रुपए पर रहा।
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर में तेजी क्यों
इसी महीने दिसंबर 2024 की शुरुआत में आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1:10 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया। मतलब 10 रुपए के फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को एक रुपए के फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा। जिसमें भी का पूरा भुगतान कंपनी करेगी। इसके बाद से ही शेयर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहा है और इसमें ग्रोथ नजर आ रही है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
शेयर जिसने लगा दिया पैसों का अंबार, दनादन दे डाला 213 गुना रिटर्न
सिर्फ एक शेयर...और 2025 में पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी!