- Home
- Business
- Money News
- Rpower Share Price: लाख रुपए 6 साल में हुए 72 गुना, छोटे अंबानी के शेयर ने दिया 7100% रिटर्न
Rpower Share Price: लाख रुपए 6 साल में हुए 72 गुना, छोटे अंबानी के शेयर ने दिया 7100% रिटर्न
Rpower Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी दिख रही है। बुधवार 11 जून को भी स्टॉक करीब 2% तेजी के साथ 72.62 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। आखिर क्यों बल्लियों उछल रहा रिलायंस पावर, जानते हैं।

रिलायंस पावर के शेयर ने बनाया नया 52 वीक हाई
11 जून को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस पावर का शेयर 76.49 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया। ये इसका 52 वीक का उच्चतम स्तर भी है।
दिन के कारोबार में 70.55 के लो तक भी पहुंचा स्टॉक
वहीं, इंट्रा-डे लो की बात करें तो रिलायंस पावर के शेयर ने 70.55 का स्तर भी देखा। स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 25.75 रुपए का है।
एक साल में रिलायंस पावर ने दिया 176% रिटर्न
बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले 1 साल में 176% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 दिन में इसका स्टॉक 20% से ज्यादा उछल चुका है। बीते 6 महीने में इस शेयर ने 60% का रिटर्न दिया है।
11 साल बाद 70 के पार पहुंचा रिलायंस पावर
रिलायंस पावर का शेयर इससे पहले 2014 में 70 रुपए के पार था। यानी 11 साल बाद स्टॉक दूसरी बार इस लेवल को पार करने में सफल रहा है।
ऑलटाइम लो से 7100% रिटर्न दे चुका रिलायंस पावर
रिलायंस पावर का ऑलटाइम लो लेवल महज 1 रुपए है, जो इसने अप्रैल 2019 में बनाया था। तब से अब तक ये निवेशकों को 7100 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दे चुका है।
6 साल में 1 लाख के बनाए 72 लाख
अगर किसी निवेशक ने ऑलटाइम लो लेवल पर इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 72 लाख रुपए हो चुकी है।
क्यों उछला रिलायंस पावर का स्टॉक
रिलायंस पावर के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह इसकी सबसिडरी कंपनी रिलायंस NU एनर्जीज को SJVN लिमिटेड से मिला 350 मेगावाट का ऑर्डर है।
भूटान से भी मिला रिलायंस पावर को बड़ा प्रोजेक्ट
इसके साथ ही 23 मई को रिलायंस पावर की भूटान से एक डील हुई है, जिसके तहत उसे भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाना है। इसके बाद से ही रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है।
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
