सार
एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल हुए संजीव गोयनका से जब पूछा गया कि उनके रोल मॉडल कौन हैं, तो इसपर उन्होंने तुरंत कहा, 'मुकेश अंबानी'।
बिजनेस डेस्क. संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) मीडिया में दिए अपने एक बयान से फिर सुर्खियों में हैं। आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) के चेयरनमैन ने कहा है कि मुकेश अंबानी उनके रोल मॉडल हैं। बता दें कि आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका सबसे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने आईपीएल की लखनऊ टीम की फ्रेंचाईजी खरीदी थी। उन्होंने दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ते हुए 7,090 करोड़ रु की बोली लगाई थी, जबकि अडानी ने 5,100 करोड़ रु की बोली लगाई थी।
अंबानी को लेकर कही ये बात
एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल हुए संजीव गोयनका से जब पूछा गया कि उनके रोल मॉडल कौन हैं, तो इसपर उन्होंने तुरंत कहा, 'मुकेश अंबानी'। उन्होंने 'मुकेश अंबानी को अपना रोल मॉडल मानने के कई कारण भी बताए। उन्होंने कहा कि अंबानी में बतौर उद्योगपति बिजनेस को लेकर लोगों तक पहुंचने की क्षमता, उनकी कार्यप्रणाली, उनकी स्किल्स और उनका कंपेशन गजब का है। देश में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो मुकेश अंबानी की तरह सोच सकते होंगे।
मोदी सरकार को लेकर कही ये बात
गोयनका ने अंबानी के मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने जो कदम उठाए वे सरहानीय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने छोट से लेकर बड़े उद्यमियों का काम आसान बनाया और उन्हें लगातार कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया।
कंपनी का कर रहे और विस्तार
अपनी कंपनी के बारे में बताते हुए आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके ग्रुप ने बीपीओ, आईटीईएस, एफएमसीजी, आयुर्वेद और स्पोर्ट्स में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। बता दें कि संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप ऊर्जा, कार्बन ब्लैक, आईटी, कंज्यूमर व रीटेल प्रोडक्ट्स, मीडिया, एंटरटेन्मेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ा कारोबार करता है। उनकी कंपनी का रिवेन्यू 32 हजार करोड़ रु से ऊपर है और इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं।