सार

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी विशेष सावधि जमा योजना, अमृत कलश की समय सीमा बढ़ाकर मार्च तक कर दी है। यह योजना आम और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करती है।

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी विशेष सावधि जमा योजना, अमृत कलश की समय सीमा बढ़ा दी है। निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए SBI का 400 दिन का स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है। सितंबर 30 तक ही पहले इसमें निवेश करने का समय था। इसे अब मार्च तक बढ़ा दिया गया है। 

ग्राहकों की संख्या के हिसाब से भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने 12 अप्रैल 2023 को SBI अमृत कलश को लॉन्च किया था। एक साल से दो साल के बीच की रेगुलर FD ऑफर की तुलना में, अमृत कलश स्कीम में आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन दोनों को लगभग 30 बेसिस पॉइंट ज़्यादा ब्याज दर मिलता है। 

SBI अमृत कलश ब्याज दर 

आम ग्राहकों के लिए बैंक 7.1 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। सीनियर सिटीजन को SBI 7.6% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, समान अवधि वाले बैंक के दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 6.8% और सीनियर सिटीजन को 7.3% ब्याज दर मिलता है। 

अमृत कलश के अलावा, SBI के पास अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट, सर्वोत्तम डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट जैसी कई और विशेष सावधि जमा योजनाएं भी हैं।