सार
दिल्ली: सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ नए खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि माधबी ने कंसल्टेंसी फर्म चलाकर नियमों का उल्लंघन करते हुए एक अन्य कंपनी से करोड़ों रुपये कमाए। यह खुलासा न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबी प्रमुख रहते हुए माधबी ने सात साल में 3.71 करोड़ रुपये कमाए। रॉयटर्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के हवाले से यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि माधबी ने अगोरा एडवाइजरी नामक कंसल्टेंसी फर्म से यह कमाई की। इस कंपनी में माधबी और उनके पति की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रॉयटर्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी प्रमुख ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अन्य कंपनियों से लाभ या फीस ली।
खुलासे में यह भी दावा किया गया है कि सिंगापुर स्थित इस कंसल्टेंसी फर्म का 99 प्रतिशत हिस्सा माधबी के नाम पर है। इससे पहले, हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद माधबी बुच पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि सेबी प्रमुख और उनके पति ने अडानी समूह से जुड़ी शेल कंपनियों में निवेश किया था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि माधबी ने अडानी के खिलाफ जांच को धीमा कर दिया था।