- Home
- Business
- Money News
- Wednesday Watchlist : बुधवार को Profit Day बना सकते हैं 7 स्टॉक्स, आखिरी वाला है Risky
Wednesday Watchlist : बुधवार को Profit Day बना सकते हैं 7 स्टॉक्स, आखिरी वाला है Risky
Stocks to Watch: भारत-यूएस ट्रेड डील की उम्मीद से मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया।सेंसेक्स 1578 अंक, निफ्टी 500 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद कई कंपनियों को लेकर खबरें आईं, जिनका असर बुधवार को इनके स्टॉक्स पर दिख सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. IREDA Share
शेयर बाजार बंद होने के बाद इरेडा ने मार्च तिमाही (Q4) के रिजल्ट पेश किए। कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 49% बढ़ा है, NII में 47% से ज्यादा की बढ़त रही है। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर 9.05% की तेजी के साथ 168.16 रुपए पर बंद हुआ।
2. TCS Share
आंध्र प्रदेश सरकार ने IT और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश के नेतृत्व में बड़ा फैसला लेते हुए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को विशाखापट्टनम में 21.16 एकड़ भूमि सिर्फ 99 पैसे के प्रति दर पर आवंटन की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को सचिवालय में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। टीसीएस इस जमीन पर 1,370 करोड़ रुपए का निवेश कर डेवलेपमेंट सेंटर बनाएगी, जिससे राज्य में करीब 12,000 नौकरियां पैदा होंगी। मंगलवार को शेयर 3,255 रुपए पर बंद हुआ।
3. Mahanagar Gas Share
महानगर गैस शेयर ने बताया कि APM गैस एलोकेशन 18% तक घट गया है। इस कमी को New Well या Well Intervention Gas से रिप्लेस कर दिया गया है। एपीएम वॉल्यूम में कमी से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ेगा, जिसे कम करने के लिए अन्य ऑप्शन पर कंपनी विचार कर रही है। मंगलवार को शेयर 2.73% की तेजी के साथ 1,312.40 रुपए पर बंद हुआ।
4. Federal Bank Share
फेडरल बैंक ने बताया कि 30 अप्रैल को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक होगी। इसमें तिमाही नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान हो सकता है। मंगलवार को शेयर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 192.31 रुपए पर बंद हुआ।
5. ICICI Prudential Life Insurance Comp Share
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 173 करोड़ रुपए से बढ़कर 386 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। नेट प्रीमियम इनकम 14,778 करोड़ रुपए से 16,369 करोड़ रुपए पर आ गई है। कंपनी ने 0.85 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी निवेशकों को दिया है। मंगलवार को शेयर 3.54% बढ़कर 572.50 रुपए पर बंद हुआ।
6. ICICI Lombard General Insurance Share
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICIGI) ने FY25 के लिए अपने ऑडिटेड कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा और प्रीमियम ग्रोथ जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। कंपनी का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) 26,833 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 8.3% ज्यादा है। मंगलवार को शेयर 6.60% की तेजी के साथ 1,832 रुपए पर बंद हुआ।
7. Crisil Share
30 अप्रैल 2025 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। जिसमें तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे और अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। क्रिसिल ने बताया कि अगर डिविडेंड का ऐलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 होगी। डिविडेंड का भुगतान 19 मई 2025 तक होगा। मंगलवार को शेयर 3.30% बढ़कर 4,355 रुपए पर बंद हुआ।
8. Gensol Engineering Share
सेबी ने कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर से सिक्योरिटी की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है। स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक लगाई है। वित्तीय अनियमितता के आरोपों पर अकाउंट की जांच के लिे फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति की है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।