सार

एक डिफेंस स्टॉक ने एक साल के अंदर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी पहले कई बार डिविडेंड का तोहफा दे चुकी है। अब एक खबर ने इसके शेयरों में तेजी ला दी है।

 

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच एक डिफेंस स्टॉक धूम मचा रहा है। पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला शेयर अब एक खबर को लेकर फिर चर्चा में है। डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स स्टॉक स्प्लिट (Mazagon Dock Shipbuilders Stock Split) करने जा रही है। कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्सों में बांटेगी। इस खबर के बाद से ही शेयर में तेजी है। कंपनी ने एक साल में हर शेयर पर निवेशकों को 4 हजार का मुनाफा कराया है। जानिए कैसे...

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट 

स्टॉक स्प्लिट होने के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपए हो जाएगी। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर को 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में कंपनी बांटेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट (Mazagon Dock Shipbuilders Stock Split Record Date) 27 दिसंबर 2024 है।

पहले कई बार डिविडेंट बांट चुकी है कंपनी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने इसी साल 30 अक्टूबर को अपने निवेशकों को एक्स डिविडेंट का तोहफा दिया था। तब एक शेयर पर 23.19 रुपए का डिविडेंड कंपनी ने दिया था। इससे पहले एक महीने पहले सितंबर 2024 में भी कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर निवेशकों को 12.11 रुपए का डिविडेंड दिया था।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर की कीमत

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 2.30 बजे तक 1.10% की तेजी के साथ 4,976.30 रुपए का कारोबार कर रहा है। कंपनी ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में ही छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर का रिटर्न

इस डिफेंस स्टॉक ने अपने निवेशकों की चांदी कर दी है। पिछले 2 महीने में शेयर ने 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 महीने से इस शेयर ने 53% और इस साल 2024 में अब तक 115% का रिटर्न दिया है। 2 साल में निवेशकों को 457.95% और 3 साल में 1736% का बंपर रिटर्न मिला है। इस शेयर का 52 वीक हाई 5,859.95 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1,797.10 रुपए है। इस हिसाब से एक साल में हर शेयर पर निवेशकों को करीब 4,062 रुपए का फायदा हुआ है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें 

हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY

 

10 शेयर जो अगली ठंड तक कर देंगे मालामाल! ऐश-ओ-आराम में गुजरेगा 2025