सार
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहने वाली है। जानते हैं वो फैक्टर जो तय करेंगे बाजार की दिशा।
Share Market Prediction this week: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को भी शेयर बाजार 609 अंक, जबकि निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल बार-बार आ रहा होगा कि इस हफ्ते शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? आखिर वो कौन-से कारण होंगे, जो बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे।
1- कंपनियों के तिमाही नतीजे
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आनेवाले हैं। इनमें टाटा केमिकल्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अडाणी पावर, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, MRF और टाइटन जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनके पॉजिटिव या नेगेटिव रिजल्ट का बाजार पर सीधा असर दिखेगा।
2- अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों पर फैसला
इसके अलावा इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसला भी आ सकता है। इसके अलावा कुछ और ग्लोबल रुझानों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी।
3- कच्चे तेल की कीमतें
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों का भी असर शेयर बाजार पर दिख सकता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 89.16 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले कारोबारी दिन की तुलना में ये करीब 2% ज्यादा है। अगर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है तो उसका असर शेयर मार्केट पर भी नजर आएगा।
4- रुपए की तुलना में डॉलर की चाल
इसके अलावा रुपया-डॉलर विनिमय दर का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.40 के लेवल पर है। अगर ये और टूटता है तो आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
5- FII और DII फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में कितना भरोसा है, इस पर भी मार्केट की चाल तय होगी। इसके अलावा मई की शुरुआत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री के आंकड़े और चीन-अमेरिका से जारी होने वाले इकोनॉमिकल डेटा भी बाजार की चाल पर असर डालेंगे।
ये भी देखें :