सार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक शेयर में जबरदस्त तेजी आई। जिसका फायदा निवेशकों को खूब सारा मिला। इस दौरान कंपनी के मालिक को 36 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट रही। सेंसेक्स 720 अंक गिरकर 79,223 और निफ्टी 183 अंक की गिरावट के साथ 24,004 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी-50 में से 32 शेयरों में गिरावट रही लेकिन इस दौरान एक शख्स ने घंटेभर में ही 36,000 रुपए छाप दिए। ये शख्स कोई और नहीं डीमार्ट (D-mart) के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) हैं। शुक्रवार, डीमार्ट को चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर (Avenue Supermarts Share) में धमाकेदार 16% तेजी आई। इससे राधाकिशन दमानी की कमाई करीब 36 हजार करोड़ हुई। शेयर में उछाल से निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा हुआ।

राधाकिशन दमानी की कमाई 

2 जनवरी, 2025 को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर (Avenue Supermarts Share Price) 3,611 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर 3,840 रुपए पर खुला और 4,165 रुपए के हाई पर पहुंच गया। बाजार में कंपनी के कुल 65 करोड़ शेयर हैं। इस हिसाब से 2,347,150,000,000 रुपये था जो आज बढ़कर 2,707,250,000,000 रुपए पहुंच गया। इस हिसाब से राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट को करीब 36 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

शेयर में तेजी से जबरदस्त मुनाफा 

डीमार्ट के शेयरों में आई तेजी का कारण एवेन्यू सुपरमार्ट के शानदार तिमाही नतीजे हैं। इसके बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। जिसका बड़ा फायदा राधाकिशन दमानी और निवेशकों को हुआ। बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.5% बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले कंपनी को दिसंबर तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया था। मौजूदा समय में डीमार्ट के कुल 387 स्टोर्स हैं।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर का रिटर्न 

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के रिटर्न की बात करें तो एक साल के दौरान शेयर में 12% से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में इन शेयरों में 5% का उछाल आया है। 6 महीने में निवेशकों को करीब 15% का नुकसान उठाना पड़ा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

मुकद्दर बदलने वाला शेयर! पांच साल पहले सिर्फ 3 पैसे का, अब इतनी कीमत 

 

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स