Stock Market News Today: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूटा और निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसल गया। मुनाफावसूली के बाद बाजार दबाव में दिखा और जोरदार गिरावट आई। जानिए 5 सबसे बड़े कारण...

Share Market Down Reasons: मंगलवार, 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी। सोमवार को आई बढ़त के बाद आज बाजार में गिरावट देखी गई। दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स 506 अंक टूटकर 84,272.83 और निफ्टी 138.90 अंक गिरकर 25,827.15 पर ट्रेड कर रहा था। दोपहर 3 बजे थोड़ी रिकवरी के बाद सेंसेक्स 84,512.32 और निफ्टी 25,914.50 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही, 1,588 शेयरों में तेजी तो 2,155 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 149 शेयर बिना बदलाव के रहे। जानिए आज टॉप लूजर्स और गेनर्स कौन रहे और बाजार में गिरावट के 5 सबसे बड़े कारण?

आज टॉप गेनर्स-लूजर्स स्टॉक्स

आज के सेशन में टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ और आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, बजाज फिनसर्व और ICICI बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स में 2% तक की गिरावट दर्ज हुई। निवेशकों के लिए यह संकेत है कि मेटल और ऑटो सेक्टर फिलहाल मजबूती दिखा रहे हैं, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में थोड़ी कमजोरी बनी हुई है।

शेयर मार्केट गिरावट के 5 सबसे बड़े कारण

मुनाफावसूली का दौर

पिछले कुछ सत्रों की तेजी के बाद अब निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी है। बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी, FMCG और IT सेक्टर में हल्की गिरावट देखी गई। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है, इसलिए निवेशक थोड़ा सावधानी बरत रहे हैं और मुनाफा वसूली कर रहे हैं।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹55.58 करोड़ के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली घरेलू शेयर बाजार के सेंटिमेंट पर दबाव डाल रही है। आमतौर पर जब FII बेचते हैं तो बाजार में वोलैटिलिटी और शॉर्ट-टर्म गिरावट बढ़ जाती है।

बाजार में बढ़ी वोलैटिलिटी

आज इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) 5% बढ़कर 12.50 पर पहुंच गया, जो दिखाता है कि ट्रेडर्स अलर्ट हो गए हैं। जब VIX बढ़ता है, तो इसका मतलब होता है कि बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है और शॉर्ट-टर्म ट्रेड्स में रिस्क ज्यादा है।

रुपए की कमजोरी और तेल की कीमतें

भारतीय रुपए में आज 21 पैसे की गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 88.40 रुपए पर पहुंच गया। यह गिरावट डॉलर की मजबूती,कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और आयातकों की डॉलर मांग की वजह से हुई। निवेशक अब यूएस फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दर कटौती की उम्मीद है।

निफ्टी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी

आज निफ्टी फ्यूचर्स और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी थी, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया। ऐसे सेशंस में ट्रेडर्स अपनी पोजीशन एडजस्ट करते हैं, जिससे वॉल्यूम और वोलैटिलिटी दोनों में तेजी आती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्य से तैयार की गई है। यहां दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें-₹1 लाख से ₹1.50 करोड़! 9 रुपए के शेयर ने 5 साल में गर्दा उड़ा दिया

इसे भी पढ़ें- SIP से ₹1 करोड़ कैसे बनाएं? सिर्फ 250 रुपए रोज बचाना ही काफी!