- Home
- Business
- Money News
- Top 10: पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रहीं ये 5 कंपनियां, जानें सबसे नुकसान में कौन
Top 10: पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रहीं ये 5 कंपनियां, जानें सबसे नुकसान में कौन
Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते ओवरऑल सेंसेक्स 207 प्वाइंट टूटा, जबकि निफ्टी में 76 अंकों की गिरावट रही। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 का ज्वाइंट मार्केट कैप 84,559 करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनीलिवर रही।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टॉप 10 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 84,559 करोड़ बढ़ा
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी उथलपुथल देखने को मिली। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 फायदे में रहीं। इनके कुल मार्केट कैप में 84,559 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
सबसे ज्यादा फायदे में रही HUL
इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) को हुआ। इसकी वैल्यूएशन 28,700 करोड़ रुपए बढ़कर 5,56,054 करोड़ रुपए पहुंच गई।
Reliance Industries रही दूसरे नंबर पर
वहीं, दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही, जिसके मार्केट कैप में 19,757 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 16,50,002 करोड़ पर पहुंच गया।
तीसरे नंबर पर ITC को हुआ 15,329 करोड़ का फायदा
वहीं तीसरे नंबर पर ITC रही, जिसका मार्केट कैप 15,329 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,27,845 करोड़ पर पहुंच गया।
चौथे नंबर पर Bajaj Finance
चौथे नंबर पर 12760 करोड़ उछाल के साथ बजाज फाइनेंस रही। इसका कुल मार्केट कैप बढ़कर 5,53,348 करोड़ रुपए पहुंच गया।
पांचवे नंबर पर Bharti Airtel
पांचवे नंबर पर भारतीय एयरटेल का नाम है, जिसका मार्केट कैप 8011 करोड़ उछलकर 10,02,030 करोड़ पर पहुंच गया।
सबसे ज्यादा नुकसान में TCS
वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनी TATA ग्रुप की TCS रही। इसका मार्केट कैप 24295 करोड़ घटकर 11,69,474 करोड़ पर आ गया।
इन 4 कंपनियों को भी लगा तगड़ा झटका
इसके बाद IT कंपनी इन्फोसिस को 17319, SBI को 12,271, ICICI बैंक को 8913 और HDFC बैंक को 7958 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।