सार
पिछले कई दिनों से सरपट भाग रहे शेयर बाजार में आखिरकार सोमवार 18 दिसंबर को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। जानते हैं आखिर क्या रही गिरावट की सबसे बड़ी वजह?
Stock Market Updates: पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में जारी तेजी पर सोमवार 18 दिसंबर को अचानक ब्रेक लग गया। BSE सेंसेक्स जहां 168 अंकों की गिरावट के साथ 71315 पर क्लोज हुआ, वहीं NSE निफ्टी भी 38 अंकों की गिरावट के साथ 21418 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 275 अंकों की कमजोरी आई और ये 47,867 पर बंद हुआ।
क्या रही शेयर बाजार में गिरावट की वजह?
कई दिनों से लगातार बढ़ रहे शेयर बाजार में सोमवार को मुनाफावसूली हावी रही। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार शुरुआत से ही दवाब में दिखा और आखिर में लाल रंग के निशान पर क्लोज हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, आईटी एनर्जी और FMCG सेक्टर के शेयरों में दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही, जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट देखी गई।
गिरे बाजार में भी इन शेयरों ने दिखाया दम
सोमवार 18 दिसंबर को मार्केट में गिरावट के बावजूद कुछ शेयरों में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 3.4 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.64 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 1.46 प्रतिशत, सन फार्मा 1.38 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
हफ्ते के पहले दिन सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन 2.32 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.54 प्रतिशत, आईटीसी 1.43 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.42 प्रतिशत और टेक महिन्द्रा 1.10 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.98 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
जानें किस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी और मंदी?
18 दिसंबर को सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो, फार्मा, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, मेटल्स और मीडिया रहे। वहीं, जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई उनमें बैंकिंग, IT एनर्जी, एफएमसीजी सेक्टर शामिल हैं।
ये भी देखें :
शुगर कंपनियों के इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें क्या है कीमत?