सार

चाइनीज AI स्टार्टअप डीपसीक के आने से शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। निवेशकों के लाखों रुपए डूब गए हैं। इसका असर कई टेक और EMS स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

बिजनेस डेस्क : आज, 28 जनवरी को शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त उछाल के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है। इसका कारण अमेरिकी चिपमेकर एनवीडिया (Nvidia) के स्टॉक्स में भारी बिकवाली माना जा रहा है। चाइनीज AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के आने से एनवीडिया के स्टॉक्स टूट गए हैं। इस सस्ते एआई मॉडल को ChatGPT का फ्री ऑप्शन बताया जा रहा है। डीपसीक की वजह से अमेरिका के शेयर मार्केट भी बुरी तरह लड़खड़ा गए। ऐसे में आइए जानते हैं भारत के किन स्टॉक्स पर इसका सबसे ज्यादा असर हुए है...

Nvidia पर डीपसीक का असर 

डीपसीक से दिग्‍गज चिपमेकर Nvidia के स्टॉक्स में 17% तक की गिरावट आई है। इससे एनवीडिया का मार्केट कैप 589 बिलियन डॉलर तक कम हो गया, जो अमेरिका के इतिहास में एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा अन्य टेक स्टॉक्स खासकर AI से जुड़े कंपनियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

डीपसीक से तबाह होने वाले स्टॉक्स 

1. केयंस टेक्‍नोलॉजी शेयर 

डीपसीक का असर सबसे ज्यादा केयंस टेक्‍नोलॉजी के स्टॉक्स (Kaynes Technology Share) पर देखने को मिला है। मंगलवार को इंट्राडे में यह शेयर 20% तक फिसल गया। इस शेयर पर डीपसीक इंपैक्ट के साथ वित्तीय वर्ष 2025 के राजस्व में कटौती का असर हुआ है। जिसे कंपनी ने 3 हजार करोड़ से घटाकर 2 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। अभी यह शेयर 4,603.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

2. डिक्‍शन टेक शेयर 

डिक्शन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर (Dixon Technologies Share) पर भी डीपसीक का असर देखने को मिला और यह शेयर 10 प्रतिशत तक नीचे आ गया। इसमें एक समय तो लोअर सर्किट तक लग गया। अभी ये शेयर 14,544.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

3. नेटवेब टेक्नोलॉजी शेयर 

डीपसीक की वजह से सबसे ज्यादा गिरावट वाले एआई स्टॉक में नेटवेब टेक्‍नोलॉजी का शेयर (Netweb Technologies India Ltd Share Price) भी शामिल है, जो आज 10% तक लुढक गया। अभी ये शेयर 1,461.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक में मंगलवार को लोअर सर्किट भी लगा। डीपसीक के अलावा स्टॉक्स पर डेढ़ साल के लॉक-इन समाप्त होने का भी असर पड़ा है। नेटवेब, एनवीडिया के मैन्युफ्रैक्चरिंग पार्टनर के तौर पर काम करती हैं, जिसकी चिंताएं डीपसीक के आने से बढ़ गई हैं।

4. नैस्‍डेक कंपोजिट शेयर 

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज नैस्‍डेक कंपोजिट के स्टॉक्स (Nasdaq Composite Share Price) पर भी डीपसीक का प्रभाव पड़ा है। मंगलवार, 28 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक शेयर 3.07% की गिरावट के साथ 19,341.83 रुपए पर ट्रेडकर रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

₹2 वाले छुटकू शेयर ने तो करा दी मौज! लाख रुपए के बना दिए 2.37 करोड़ 

 

अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति