सार

एक गांव में हर परिवार करोड़पति है, क्योंकि हर बच्चे के जन्म पर एक खास कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं। 40 साल पहले जिन लोगों ने इसके शेयर लिए, आज उनके पास अच्छा खासा पैसा है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में एक ऐसा शेयर है, जिसने एक गांव के सभी परिवारों को करोड़पति बना दिया है। गांव का हर आदमी इस शेयर में पैसा लगाता है। इस गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके नाम कंपनी के कुछ शेयर खरीदकर रख दिए जाते हैं। गांव वालों को भरोसा है कि लॉन्ग टर्म में इस शेयर से अच्छे रिटर्न जरूर मिलते हैं। यही कारण है कि इसे करोड़पति स्टॉक (Crorepati Stocks) भी कहते हैं। आइए जानते हैं इस शेयर (Share) का क्या नाम है और इसका भाव कितना है...

करोड़पति बनाने वाला शेयर

यह शेयर कोई और नहीं बल्कि आईटी सेक्टर का बड़ा नाम विप्रो (Wipro) का है। कंपनी साबुन और वेजीटेबल ऑयल का कारोबार भी करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1945 में महाराष्‍ट् के अमलनेर (Amalner) गांव से हुई थी। आज आलम यह है कि इस गांव में हर कोई करोड़पति है। हर फैमिली के सदस्य के पास विप्रो का शेयर है। यहां जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके नाम विप्रो कंपनी के कुछ शेयर खरीदकर रख दिए जाते हैं। इस गांव को 'Town of Millionaires' नाम से भी जाना जाता है।

Wipro Share ने बनाया मालामाल

पिछले 40 साल में विप्रो के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं। 1980 में विप्रो के शेयर का भाव सिर्फ 100 रुपए था। तब जिसने भी इस शेयर में 10 हजार रुपए लगा दिए होते तो आज वह 1,400 करोड़ रुपए का मालिक होता। मतलब तब सिर्फ 100 रुपए का एक शेयर खरीदने वालों के पास भी आज 14 करोड़ रुपए होंगे। विप्रो की सबसे बड़ी खासियत यही है कि कंपनी ने पिछले 40 साल में अपने शेयर होल्डर्स को बोनस (Bonus Share), स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) इतनी बार दिया कि हर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ।

विप्रो शेयर ने कैसे 10 हजार को बनाए 1400 करोड़

विप्रो के शेयर पिछले गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी किए। मतलब हर शेयर पर एक एक्स्ट्रा शेयर निवेशकों को मिला है। इससे पहले साल 2021 और 2020 में विप्रो ने अपने शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था। 1980 से लेकर आजतक कई बार इस शेयर ने बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड दिए, जिससे 40 साल में यानी 2021 तक 100 शेयर ही 2.56 करोड़ शेयर बन गए हैं। सिर्फ डिविडेंड से ही निवेशकों को 2.56 करोड़ रुपए मिले हैं।

विप्रो के शेयर इस तरह बने 1400 करोड़

22 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार बंद होने पर विप्रो का एक शेयर (Wipro Share Price) 546 रुपए पर बंद हुआ।

शेयर का कुल भाव 546 रुपए × 2,56,00,000 शेयर = 13,977,600,000 रुपए।

1980 में 10 रुपए की कुल कीमत साल 2024 में करीब 1,400 करोड़ रुपए होगी, मतलब तब के 100 रुपए आज 14 करोड़ है।

विप्रो शेयर का रिटर्न

विप्रो को शेयर के रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 साल में इस शेयर ने 29.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में 41.89 प्रतिशत, 5 साल में 114.53 प्रतिशत और 10 साल में 150.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

रातों-रात अमीर बनने का जुनून, शेयर बाजार में इस एक गलती से बाप-बेटे बर्बाद

 

Mutual Fund : इन दो फंड्स से बचकर रहने में ही भलाई, वरना डूब जाएगा पाई-पाई!