सार
शेयर बाजार में लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजे आने के बाद अब कंपनियां शेयरधारकों को लाभांश यानी डिविडेंड दे रही हैं। इस हफ्ते 75 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
Ex-Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजे आने के बाद अब कंपनियां शेयरधारकों को लाभांश यानी डिविडेंड दे रही हैं। कई कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में अब निवेशकों को बंपर कमाई का मौका है। बता दें कि इस हफ्ते 75 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी होगा एक्स-डिविडेंड
21 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है। इसके अलावा 21 अगस्त को एक्स डिविडेंड होने वाली कंपनियों में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, कृति न्यूट्रिएंट्स लिमिटेड, लिंक लिमिटेड, जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, केपी एनर्जी लिमिटेड, स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टैम्बोली कैपिटल, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, ट्रांसपेक इंडस्ट्री लिमिटेड, यूएनआई एबेक्स एलॉय प्रोडक्ट्स लिमिटेड, वास्कोन इंजीनियर्स लिमिटेड और कॉम्पिटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
22 अगस्त को इन कंपनियों के शेयर हो रहे EX-डिविडेंड
22 अगस्त यानी मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयर एक्स डिवडेंड हो रहे हैं, उनमें ICICI सिक्योरिटीज, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कर्नाटक बैंक, नैटको फार्मा, एनएचपीसी, पनामा पेट्रोकेम, सुब्रोस लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, मनकसिया एल्युमीनियम कंपनी, मनकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टायचे इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वसुंधरा रसायन्स लिमिटेड केमफैब एल्कलिस लिमिटेड, मॉर्गनाइट क्रूसिबल (इंडिया) लिमिटेड, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं।
23 अगस्त को इन कंपनियों के शेयर हो रहे EX-डिविडेंड
23 अगस्त बुधवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड, एचबी पोर्टफोलियो लिमिटेड, इंटरनेशनल कम्बशन (इंडिया) लिमिटेड, परमानेंट मैग्नेट्स लिमिटेड, ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, और डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल हैं।
24 अगस्त को इन कंपनियों के शेयर हो रहे EX-डिविडेंड
24 अगस्त यानी गुरुवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, HEG लिमिटेड, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड, एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड, मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड, सैटिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अपसर्ज इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड हैं।
25 अगस्त को इन कंपनियों के शेयर हो रहे EX-डिविडेंड
25 अगस्त यानी शुक्रवार को ABB इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, गुजरात होटल्स लिमिटेड, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इकोप्लास्ट लिमिटेड, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज, सूर्या रोशनी लिमिटेड, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, केआरबीएल लिमिटेड, सीई इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड, एनडीएल वेंचर्स लिमिटेड, ऑयल इंडिया, पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड, सीमेक लिमिटेड, श्री दिनेश मिल्स लिमिटेड और सुयोग टेलीमैटिक्स लिमिटेड शामिल हैं।
ये भी देखें :