सार

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को इसके रेगुलेटर्स द्वारा शट डाउन कर दिया गया है। साथ ही बैंक की संपत्ति को सीज कर दिया गया है। फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने यह जानकारी दी है।

 

Silicon Valley Bank. अमेरिकी रेगुलेटर्स ने देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को बंद करने का आदेश दिया है। यह अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। बैंक के पास करीब 210 अरब डॉलर की संपत्ति है। यह मॉडर्न जमाने की टेक कंपनियों औ वेंचर कैपिटल के निवेश वाली कंपनियों को फानांसियल असिस्टेंस देने वाला मुख्य बैंक है। बैंक की मूल कंपनी के शेयर भी गिर गए हैं।

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को इसके रेगुलेटर्स द्वारा शट डाउन कर दिया गया है और बैंक की संपत्ति को सीज कर दिया गया है। फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन से इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को बैंक का रिसीवर बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि बैंक में जमा कस्टमर्स के पैसे की सुरक्षा अब एफडीआईसी को दी गई है। इसके साथ ही एफडीआईसी ने बैंक के इंश्योरेंस वाले डिपाजिट को रखने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस नेशनल बैंक ऑफ सांता क्लारा का गठन किया गया है।

अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक

सिलिकॉन वैली बैंक संयुक्त राज्य अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक के पास करीब 210 अरब डॉलर की संपत्ति है। पिछले 18 महीनों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से ऐसी कंपनियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अधिक जोखिम की वजह से निवेशकों की दिलचस्पी भी टेक कंपनियों में कम होती जा रही है। रिपोर्ट्स बताती है कि सिलिकॉन बैंक की मूल कंपनी एसवीबी फाइनांसियल ग्रुप के शेयर न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग रुकने से पहले करीब 70 प्रतिशतक तक गिर गए।

यह भी पढ़ें

Pan Aadhar Link Last Date : 31 मार्च के पहले इस तरह करें पैन-आधार लिंक, वरना पड़ जाएंगे बड़ी मुश्किल में