सार
सिलिकॉन वैली में एक अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिल रहा है जहां CEO साइकेडेलिक ड्रग्स के सेवन के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
8 CEOs resigned after using Psychedelic drugs: दुनिया के अजीबो-गरीब प्रयोग बार-बार चौकाते हैं। टेक वर्ल्ड में एक ऐसे ड्रग्स का खुलासा हुआ है जिसका सेवन करने के बाद दुनिया के टॉप टेक पोस्ट पर काम करने वाले इस्तीफा दे रहे हैं। इस ड्रग का सेवन करने के बाद सिलिकॉन वैली के 8 सीईओ अपना पद छोड़ चुके हैं। यह सभी सीईओ साइकेडेलिक्स सेल्फ-डिस्कवरी ट्रिप पर थे और 100 परसेंट ने एक साल के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
कौन सा ड्रग्स लेकर सीईओ छोड़ रहे पद?
सैन फ्रांसिस्को स्थित ब्लूमटेक के सीईओ और को-फाउंडर ऑस्टेन ऑलरेड ने दावा किया है कि सिलिकॉन वैली के 8 सीईओ ने साइकेडेलिक दवाओं के साथ एक्सपेरिमेंट के बाद छोड़ दिया है। ऑलरेड ने अपने ट्वीटर पोस्ट में इसे पोस्ट किया है। उन्होंने दावा किया कि ग्लोबल टेक्निकल कंपनियों के हाईएस्ट पोस्ट वाले अधिकारियों ने साइकेडेलिक्स के साथ अपने अनुभवों के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी।
ऑलरेड ने बताया कि सिलिकॉन वैली के जिन फाउंडर्स को वह जानते हैं उनमें से कई साइकेडेलिक्स सेल्फ-डिस्कवरी ट्रिप्स पर गए थे। उनमें से 100 प्रतिशत ने एक साल के भीतर अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि यह असामान्य बात लग सकती है लेकिन सत्य है। अपनी ही पोस्ट पर एक यूजर एशली वेंस की एक पोस्ट का जवाब देते हुए ब्लूमटेक सीईओ ने दावा किया कि एक वेंचर कैपिटलिस्ट ने उनसे कहा था कि अयाहुस्का के कारण हमें कई होनहार फाउंडर्स को खोना पड़ा।
क्या है साइकेडेलिक ड्रग?
साइकेडेलिक दवाओं (Psychedelic drugs) का इस्तेमाल विभिन्न कल्चर्स में स्पिरिचुअल या हीलिंग के लिए किया जाता है। हाल ही में इस ड्रग का इस्तेमाल थेराप्युटिक अप्लीकेशन्स में विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य और सेल्फ डिस्कवरी के लिए किया जा रहा है। अवसाद या अन्य कई तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहे व्यक्ति के इलाज में इस ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
F&O ट्रेडिंग में 93% निवेशकों को हुआ भारी नुकसान: सेबी रिपोर्ट